Dhurandhar Hit or Flop
WhatsApp Group Join Now

Dhurandhar Hit or Flop: रणवीर सिंह की एक और फिल्म “धुरंधर” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है जो इन दिनों खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना और माधवन ने कमाल की एक्टिंग की है जिसकी वजह से टिकट की खिड़की से भीड़ नहीं हट रही। दर्शकों का झुकाव धुरंधर की ओर इतना है कि कुछ ही दिनों में ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है। आईए जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट क्या है?

Dhurandhar Hit or Flop? कलेक्शन रिपोर्ट ने उठाया पर्दा 

जिस समय धुरंधर (Dhurandhar) रिलीज की गई थी उस समय इसके सामने सबसे बड़ा कंपटीशन था, “तेरे इश्क में” का, लेकिन पिछले हफ्ते जिस तरह से इस फिल्म में तेजी से कमाई की उससे ये तो Proove हो गया कि “तेरे इश्क में” इसके सामने टिक नहीं पाई। छठे दिन ही फिल्म नहीं 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक मजबूत प्रदर्शन के लिए आदर्श माना जाता है। इतना ही नहीं मिड वीक में भी ये फिल्म काफी तेजी से दौड़ी है।

ये भी पढ़ें: 14 दिन बाद भी धड़ल्ले से कमाई कर रही है Tere Ishq Mein, बना दिया रिकार्ड

शक हुआ दूर बनी ब्लॉकबस्टर 

Dhurandhar रिलीज होने से पहले ऐसा संदेह (Dhurandhar Hit or Flop) जताया जा रहा था कि “तेरे इश्क में” के सामने ये फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाएगी। Dhurandhar Hit or Flop का पता इसके 7 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से चलता है।  बीते हफ्ते Dhurandhar फिल्म ने जो दौड़ लगाई है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई है, वो काबिले तारीफ रही। अब इसके सामने फिलहाल कोई भी फिल्म टिक नहीं पा रही।

Dhurandhar Hit or Flop, बताएगी सातवें दिन की कमाई

कल शुक्रवार के दिन भी फिल्म ने 27 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पर किया है। Sacnilk की रिपोर्ट की माने तो अब तक फिल्म ने भारत में कुल 207.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

Tere Ishq Mein की स्टार्टिंग तो अच्छी रही, लेकिन ये फिल्म रिलीज होने के दूसरे हफ्ते टिक नहीं पाई और धुरंधर का क्रेज बढ़ता गया। “तेरे इश्क में” ने अब तक 108 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है, वही धुरंधर ने मात्र 8 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

Dhurandhar Box Office Collection Day 8

आठवें दिन इस फिल्म ने 32 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और अब तक इस फिल्म ने कुल 239.25 करोड़ की कमाई इंडिया में ही कर ली है। पूरे Bollywood Box Office Collection की ये रिपोर्ट बनती है इस फिल्म को सुपर डुपर हिट। फिल्म के निर्देशक आदित्याधर की तो निकल पड़ी 

क्यों देखें Dhurandhar?

Dhurandhar Hit or Flop का जवाब तो इसकी कलेक्शन की रिपोर्ट ही बता रही है लेकिन बॉलीवुड एक्शन के लेवल को जिस फिल्म ने ऊपर उठाया है वह धुरंधर ही है। इस फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे जो आपको अपनी सीट से मिलने नहीं देंगे। 

इतना ही नहीं इस फिल्म से आदित्य धर ने एक बार फिर से शानदार कम बैक किया है। उनकी खास स्टोरी टेलिंग के अंदाज से ये फिल्म सबसे चर्चित डायरेक्टोरियल कमबैक हुई है।

धुरंधर मूवी का म्यूजिक इतना शानदार है कि फिल्म को देखते ही आपकी धड़कनें बढ़ जाती है। म्यूजिक कंपोजर शाश्वत सचदेव ने जबरदस्त टाइटल ट्रैक बनाया है। फिल्म के ड्रामा को इसका हर एक सॉन्ग और भी ज्यादा गहरा बनता है। 

इस फिल्म में सारा अर्जुन का ब्लॉकबस्टर डेब्यू हुआ है। धुरंधर मूवी(Dhurandhar Hit or Flop) से उनकी मासूमियत और एक्टिंग फिल्म को गजब का बैलेंस दे रही है। इतना ही नहीं 2026 के बेस्ट डेब्यू अवार्ड की मजबूत दावेदार बन चुकी है सारा अर्जुन।

Last में हम आपसे यही कहेंगे कि अगर आप रणबीर सिंह के फैन हैं तो आपको जरूर ये फिल्म देखनी चाहिए। देर किस बात की वीकेंड है अभी बुकिंग कर ले सीट।