Dhurandhar vs TMMTMTTM
WhatsApp Group Join Now

Dhurandhar vs TMMTMTTM: इस समय बॉक्स ऑफिस पर “धुरंधर” और “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” के बीच कड़ी जंग देखने को मिल रही है। आपको बता दे 25 दिसंबर को रिलीज हुई “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” ने पहले ही दिन 7.75 करोड़ की ओपनिंग की थी। ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म धुरंधर के लिए एक अच्छा कंपटीशन साबित हो सकती है लेकिन क्या वाकई में “टीएमएमटीएमटीटीएम” आगे निकल पाई धुरंधर से? अब तक Dhurandhar vs TMMTMTTM Collection रिपोर्ट क्या है? चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े: 

Dhurandhar vs TMMTMTTM, किसने किसको धोया 

धुरंधर को रिलीज हुए 26 दिन हो रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसका क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन सिनेमाघर में धुरंधर को देखने के लिए भारी भीड़ नजर आती है। 5 दिसंबर 2025 को फिल्म रिलीज हुई थी लेकिन अपने चौथे हफ्ते में भी यह फिल्म धाकड़ कमाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: New year 2026 Release: लगेगा Entertainment का तड़का, Release होंगी ये फिल्में

वहीं बीते 25 दिसंबर को “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” फिल्म रिलीज की गई थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 7.75 करोड़ की कमाई की थी, उसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म आगे भी बढ़ेगी। लेकिन दूसरे ही दिन से आंकड़ा गिरता नजर आया, फिल्म रिलीज के चौथे दिन इस मूवी में ने मात्र 5 करोड रुपए का कलेक्शन किया, जो कि सबसे कम है। Dhurandhar vs TMMTMTTM में बीते हफ्ते धुरंधर ने बाजी मार ली।

90 करोड के बजट पर बनी फिल्म 

TMMTMTTM Movie Budget की बात करें तो ये फिल्म 90 करोड़ के बजट में बनी है और इसकी टोटल कमाई अब तक तेज 23.5 करोड रुपए हुई है, अगर ऐसा ही आगे चला तो ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म आने वाले समय में बुरी तरह से पीटने वाली है। Dhurandhar vs TMMTMTTM की तुलना करें तो धुरंधर ने अपने पहले हफ्ते में धाकड़ कमाई की थी। 

1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया धुरंधर मूवी ने

Dhurandhar Movie Worldwide Collection की बात करें तो Dhurandhar मूवी ने चौथे हफ्ते (Dhurandhar Movie 4th Week Collection) में खूब तबाही मचाई। वीकेंड पर मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई की। नई रिलीज हुई फिल्में भी इसके सामने टिक नहीं पा रही। रिलीज के 23वे दिन धुरंधर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1026.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो गया। 

क्या कहते हैं Sacnilk के आंकड़े?

Dhurandhar vs TMMTMTTM Collection की बात करें तो ताजा Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार धुरंधर मूवी ने अब तक इंडिया में 701 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है यानि इंडिया में धुरंधर मूवी 1000 करोड़ के आंकड़े से कुछ ही दूरी पर है, वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी की अब तक की कमाई की बात करें तो Sacnilk Data के अनुसार 25 दिसंबर से लेकर अब तक TMMTMTTM Collection ये मूवी इंडिया में कुल 25.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है यानि अभी तक इस मूवी ने अपने 90 करोड़ बजट का भी आंकड़ा टच नहीं कर पाया है। अगर मूवी इसी रफ्तार से चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी सुपर फ्लॉप साबित होगी।

Dhurandhar vs TMMTMTTM, किसे देखे 

धुरंधर हो या तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी बहुत से दर्शकों के अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं। यदि आप सस्पेंस फुल क्राइम की मूवी देखना चाहते हैं तो आपके लिए धुरंधर एक परफेक्ट ऑप्शन है और अगर आप रोमांटिक मूवी पसंद करते हैं तो तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी मूवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।