Dhurandhar का कहर जारी! बाप रे बाप, पुष्पा को भी झुकाया!
WhatsApp Group Join Now

Dhurandhar Worldwide Collection: धुरंधर एक ऐसी मूवी निकली है जो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की तो सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन ही चुकी है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई है। इस फिल्म के आगे सलमान खान,शाहरुख खान, रणबीर कपूर और आमिर खान जैसे सितारे भी फेल हो चुके हैं लेकिन फिल्म की आंधी अभी रुकी नहीं है क्योंकि अब ये फिल्म पैन इंडियन फिल्म “Pushpa 2: The Rule” के पीछे पड़ गई है और ऐसा लग रहा है कि उसकी गद्दी भी छीन कर रहेगी। 

Dhurandhar Worldwide Collection का अगला टारगेट Pushpa2 

धुरंधर का अब अगला टारगेट है पुष्पा 2। शायद ही किसी को यकीन हो कि धुरंधर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन जाएगी। इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशी बाजार ने भी इसने ऐसा दबदबा बनाया कि  बैन होने के बावजूद खाड़ी देशों में रणवीर सिंह की फिल्म ने अच्छी कमाई की और एक इतिहास रच दिया। धुरंधर 29 दिन पहले रिलीज हुई थी और अभी भी कारोबार के मामले में ये फिल्म डबल डिजिट कमाई कर रही है बीते गुरुवार तक पूरी दुनिया में Dhurandhar World Wide Collection 1164 करोड़ रुपए रहा। ऐसा लग रहा है कि वह दिन दूर नहीं की पुष्पा 2 को यह फिल्म पछाड़ देगी।

ये भी पढ़ें: Silver Price Hike 2026: चांदी की कीमतों ने छुआ आसमान, जानिए Silver Latest Price के बारे में

Dhurandhar Latest Collection 

लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो बीते शुक्रवार को फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। स्वप्निल के आंकड़ों की माने तो कल फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन लगभग 27 करोड़ रुपए था। आपको बता दे 2024 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने दुनिया भर में 1742.01 करोड़ का कारोबार किया था और यह आंकड़ा अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है, लेकिन जिस स्पीड से धुरंधर आगे बढ़ती नजर आ रही है, ऐसा लग रहा है कि उसका अगला टारगेट है पुष्पा 2। 

चौथे सप्ताह फिल्म ने रचा इतिहास 

Dhurandhar Collection Day 29 की बात करें तो फिर मैं 29वें दिन 8.75 करोड रुपए का कलेक्शन किया और अभी तक इंडिया में धुरंधर ने 747.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अगर यही स्पीड जारी रही तो वीकेंड के बाद ये फिल्म इंडिया में 800 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि धुरंधर का नाम पहले ही दुनिया भर में हिंदी फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुका है। देखना ये है कि ये फिल्म और कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी।

आखिर क्या है कहानी में? 

इस समय लोग धुरंधर को इतना पसंद कर रहे हैं कि पिक्चर हॉल फुल ही नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। आपको बता दे इस फिल्म की कहानी ल्यारी क्षेत्र के आतंकवादी नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, राकेश बेदी, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे सितारे मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है जो दर्शकों को अंत तक सीट से उठने का मौका ही नहीं देती।

ये भी पढ़ें: Grok AI से अश्लील वीडियो बनाने वालों पर गिरेगी गाज! 72 घंटे के अंदर X को हटाने होंगे आपत्तिजनक कंटेंट

दूसरा पार्ट भी होगा रिलीज 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आदित्याधर की धुरंधर को दो पार्ट में बनाया गया है और बहुत ही दिलचस्प बात ये है कि धुरंधर का जादू शायद पूरे 2026 में छाया रहेगा क्योंकि पहले पार्ट के बाद दूसरा पार्ट भी जल्द ही आएगा। आपको बता दें धुरंधर 2 रिलीज डेट(Dhurandhar 2 Release Date) 19 मार्च 2026 बताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो जालंधर के पहले पाठ की तरह धुरंधर का दूसरा पार्ट भी खूब कमाई करेगा। 

Social Media Review 

धुरंधर की सोशल मीडिया रिव्यूज (Dhurandhar Social Media Reviews) की बात करें तो पहले पार्ट के रिव्यूज काफी पॉजिटिव आ रहे हैं। लोग भर भर कर सोशल मीडिया पर धुरंधर फिल्म की तारीफ कर रहे है।