Dragon Movie Review: मूवी देखने से पहले जानिए Social Media पर क्या हैं Reviews?
Dragon Movie Review: मूवी देखने से पहले जानिए Social Media पर क्या हैं Reviews?

Dragon Movie Review: 21 फरवरी को Pradeep Ranganathan Dragon Movie बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशक हैं अश्वथ मिरीमुथु, इस मूवी में प्रदीप रंगनाथन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। रिलीज होने से पहले ही मूवी ने करोड़ों की कमाई कर ली है। इसकी करोड़ो की प्री बुकिंग हो चुकी है। आइये जानते हैं क्या हैं Dragon Movie Social Media Review? 

Dragon Movie Review, सोशल मीडिया पर लोग खूब कर रहे हैं तारीफें

सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है फिल्म के पहले 10 मिनट हो या लास्ट के 20 मिनट का Climax सभी कुछ वाकई में काबिले तारीफ है। एक अच्छे लड़के से बुरे लड़के में बदलने की कहानी दिखाई गई है ड्रैगन मूवी में। Sekar X ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म के बारे में रिव्यू दिया है। 

एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने अपने प्लेटफार्म पर लिखा है की ड्रैगन को थिएटर में देखने का एक अलग ही एक्सपीरियंस होने वाला है। इस फिल्म को Director अश्वथ ने काफी खूबसूरती से लिखा है। ये फुल एंटरटेनिंग मूवी होने वाली है। 

Dragon Movie Social Media Review देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मूवी बड़ी हिट होने वाली है। 

क्या है ड्रैगन मूवी की कहानी? 

इस मूवी की कहानी राघवन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी निजी जिंदगी में हुए ब्रेकअप ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी। इसके बाद वो फाइनेंशियल फ्रॉड की खतरनाक दुनिया में कदम रखता है। दौलत कमाने और ताकत के लालच में वो लगातार Fraud के जाल में उलझता जाता है। इसके बाद राघवन को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है। 

Dragon Movie Star Cast

ड्रैगन मूवी में प्रदीप रंगनाथन के साथ-साथ जॉर्ज मरियन, KS रवि कुमार, इंदुमती मणिकंदन, विजय सिद्धू, गौतम वासुदेव मेनन, मिष्किन, सबरी प्रसंथ और हर्षद खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। 

इस फिल्म में म्यूजिक का जिम्मा लिया है लियोन जेम्स ने। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की है निकेत बोम्मिरेड्डी ने और फिल्म की एडिटिंग का काम संभाला है प्रदीप ई राघव ने। 

क्यों देखने जाएं ड्रैगन मूवी? 

यदि आप कॉमेडी ड्रामा के फैन है तो आपको ड्रैगन मूवी का थिएटर एक्सपीरियंस जरूर लेना चाहिए।  फिल्म की शुरुआत काफी शानदार है जिसमें प्रदीप रंगनाथन ने दमदार अदाकारी दिखाई है। इस फिल्म का रोमांचक स्क्रीन प्ले दर्शकों को बांधे रखता है। प्रदीप रंगनाथन के साथ अनुपमा परमेश्वरन की केमिस्ट्री काबिले तारीफ है। हालांकि इंटरवल के बाद की कहानी थोड़ा सा बोरिंग है लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स भी कमाल का है। 

यदि आपको रोमांचक ड्रामा पसंद है और आपप्रदीप रंगनाथन के फैन हैं तो आपको इस वीकेंड पर ड्रैगन मूवी जरूर देखनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Border 2 Sunny Deol: लीक हुई तस्वीरें, शुरू हो चुकी है बॉर्डर 2 की शूटिंग

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *