Ghar Kab Aaoge Teaser Released
WhatsApp Group Join Now

Ghar Kab Aaoge Teaser Released: Border 2 Most Awaited Song, Ghar Kab Aaoge Teaser Released हो चुका है। इस सॉन्ग में आपको सोनू निगम अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दलजीत दोसांझ की शानदार सिंगिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। रिलीज होते ही इस सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। Ghar Kab Aaoge Teaser Released करते समय कैप्शन में मेकर्स की तरफ से लिखा गया “भारतीय सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा म्यूजिकल कोलैबोरेशन, जो पीढ़ियों से चले जा रहे आईकॉनिक सॉन्ग को वापस ला रहा है #Gharkabaaoge।”

Ghar Kab Aaoge Teaser Released

“घर कब आओगे टीजर रिलीज” होने के बाद गाने की डिटेलिंग भी सामने आ चुकी है। इस गाने में अनु मलिक ने संगीत दिया है और गाने के बोल लिखे हैं मनोज मुंतशिर शुक्ला ने। ऐसा माना जा रहा है कि ये नया गाना(Ghar Kab Aaoge New Version) जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए ओरिजिनल गाने की विरासत को आगे बढ़ने वाला है।

ये भी पढ़ें: “सात समन्दर पार…..”, मचा बवाल, कार्तिक अनन्या हुए ट्रोल

1999 की तरह फिर से चलेगा बॉर्डर 2 का जादू 

ज्ञात हो कि 1999 में बॉर्डर फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके सॉन्ग संदेशे आते हैं को सोनू सिंह निगम के साथ रूप कुमार राठौर ने गाया था। इस गाने की बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे। ये गाना सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सनी देओल और जैकी श्रॉफ पर फिल्माया गया था। बॉर्डर फिल्म को लोगों का बहुत प्यार मिला था और मार्क्स ने यही उम्मीद लगाई है बॉर्डर 2 फिल्म के साथ। ऐसी संभावना है कि अपनी पहली फिल्म की तरह यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। हालांकि रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा बॉर्डर 2 फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है। 

Border 2 में दिखेगा Ghar Kab Aaoge का आगे का सॉन्ग 

बॉर्डर 2 मूवी के नए गाने घर कब आओगे का टीजर अब रिलीज (Ghar Kab Aaoge Teaser Released) हो चुका है, जिसमें दलजीत दोसांझ, अहाना शेट्टी, वरुण धवन, सनी देओल, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह की पावरफुल कलाकारों की टोली देखने को मिलने वाली है। संदेशे आते हैं की जगह घर कब आओगे टाइटल के साथ बॉर्डर 2 में ये गाना पेश किया जाएगा। हालांकि सॉन्ग में म्यूजिक पुरानी वाली ही धुन सुनने को मिलेगी यानि इस गाने में कोई भी काट छाट नहीं की गई है। गाने की टाइमिंग 3 मिनट 23 सेकंड की है। 

आपको बता दें बॉर्डर टू फिल्म  का प्रोडक्शन टी-सीरीज और जेपी फिल्म ने मिलकर किया है। आने वाली 23 जनवरी 2026 में सिनेमाघर पर बॉर्डर 2 फिल्म रिलीज होने वाली है लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया के साथ-साथ यूट्यूब पर घर कब आओगे का टीजर मचा रहा है तहलका आप भी देखिए:

BORDER 2: Ghar Kab Aaoge Teaser|Sunny D,Varun,Diljit,Ahan|Anu,Mithoon,Javed,Sonu,Arijit,Vishal,Manoj