Govinda Affair News: इस Actress की वजह से टूट सकती है Sunita-Govinda की 37 साल की शादी
Govinda Affair News: इस Actress की वजह से टूट सकती है Sunita-Govinda की 37 साल की शादी

Govinda Affair News: आजकल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा तलाक की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर(Govinda Extramarital Affair) के बारे में भी उड़ती-उड़ती खबरें आ रही हैं। क्या उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है? क्या गोविंद-सुनीता के तलाक के पीछे कोई एक्ट्रेस है? आईए जानते हैं क्या है Govinda Divorce Latest Update? 

Govinda Affair News क्या है सच? 

आजकल मीडिया में गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। हीरो नंबर वन गोविंदा न सिर्फ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बल्कि अपने तलाक की खबरों की वजह से भी सुर्खियों में हैं। 37 साल बाद गोविंद अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स तो ये भी दावा कर रही है कि Govinda 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में है। अपने परिवार से इतना प्रेम करने वाले गोविंद इस तरह का कदम उठा सकते हैं इस बात पर काफी हैरानी हो रही है। 

क्या गोविंद कर रहे हैं 31 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट

 61 साल के गोविंदा का नाम 30 साल की एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है यानि दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर है। हालांकि अभी इस एक्ट्रेस के बारे में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स तो यही कह रही है कि गोविंद सुनीता के बीच कुछ सही नहीं चल रहा। दोनों का तलाक होगा या नहीं इस बारे में अभी गोविंद या सुनीता की तरफ से किसी तरह की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। 

Govinda Affair News: Sunita ने दी थी रिश्तों मे गड़बड़ी की हिंट

भले ही गोविंदा या सुनीता ने अपने तलाक की खबरों के बारे में ऑफीशियली जिक्र नहीं किया हो लेकिन कई इंटरव्यू में सुनीता को कहते सुना है कि वो अपने बच्चो के साथ गोविंदा से अलग मकान में रहती हैं। पहले वह रिश्ते को लेकर बहुत Secure थी लेकिन अब नहीं है। गोविंदा की पत्नी सुनीता की इस तरह की बातचीत से तो दाल में कुछ काला नजर आ रहा है।

Sunita ने Valentines Day मनाया अकेले

बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा हो जो मीडिया की नजरों से बच पाया हो। हाल ही में वैलेंटाइन डे के दिन सुनीता को उनके बेटे के साथ देखा गया था। जब उनसे गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने वैलेंटाइन के साथ है, लेकिन बाद में उन्होंने इस स्टेटमेंट को करेक्ट भी कर लिया। उन्होंने बोला कि वो मजाक कर रही है। क्या ये हिंट है कि दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच चुका है? 

 

Govinda Show पर पहुंचे अकेले

हाल ही में कपिल के शो (The Great Kapil Show) पर गोविंदा को अकेले देखा गया। जबकि अधिकतर शोज में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ जरूर जाते हैं। लेकिन शो में उन्हे सुनीता की तारीफ करते सुना गया।  इन सबसे ये पुख्ता नहीं होता कि गोविंदा और सुनीता दोनों अलग ही होंगे। 

1987 में हुई थी शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 में हुई थी और कई इंटरव्यू के दौरान दोनों ने इस चीज को एक्सेप्ट भी किया है कि उनकी शादी कई बार टूटने के कगार पर पहुंच चुकी है। गोविंदा और नीलम के अफेयर(Govinda-Neelam Affair) के बारे में सुनीता को कहते हुए सुना गया है कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए बहुत कुछ सहा है। लगभग 38 साल बाद रिश्ते का टूटना वाकई में चौंकाने वाली खबर है। 

Sunita Govinda Gray Divorce को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि दोनों की तरफ से इस संबंध में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जल्द ही जारी किया जा सकता है ताकि Fans को थोड़ी राहत मिले, क्योंकि शायद ही कोई चाहता हो कि इतना प्यार कपल इतने साल साथ रहने के बाद अलग हो। 

ये भी पढ़ें: Bollywood Queen Katrina Kaif: इन पांच Movies की वजह से कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बनी टॉप हीरोइन, Mahakumbh में लगाई आस्था की डुबकी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *