Holi Viral Songs
Holi Viral Songs

Holi Viral Songs: बॉलीवुड में हर फेस्टिवल पर बहुत से फेमस गाने बनाए गए।  रंगों के त्यौहार होली में बेहतरीन पकवानों के साथ होली के गाने (Holi Viral Songs) लगा देते हैं चार चांद। हिंदी सिनेमा में भी हमारे त्यौहारों की झलक देखने को मिलती है। सिनेमा जगत में होली पर बहुत से गाने बनाए गए लेकिन सालों से ये गाने हैं सदाबहार:

Holi Viral Songs की शुरुआत हुई इस गाने से

होली के गानों की शुरुआत आज से नहीं बल्कि उस जमाने से हो चुकी थी जब ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा चलता था। 1940 में फिल्म “औरत” रिलीज की गई थी, जिसमें सबसे पहला होली सॉंग रिलीज किया गया। होली(Holi Viral Songs) पर गाना बनाने का सबसे पहला ख्याल आया था निर्देशक महबूब खान को। गाने के बोल हैं “आज होली खेलेंगे साजन के संग।”

ये गाना आपकी Holi Party में लगा देगा चार चाँद

Holi Viral Songs की बात करें तो आज की जनरेशन के लिए नए जमाने का “ठाए ठाए” गाना काफी प्रचलित है। ये गाना कृति सेनन प्रोडक्शन की फिल्म “दो पत्ती” का है, जो कि एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में कृति सेनन ने डबल रोल निभाया है। आपकी होली पार्टी में ये गाना चार चांद लगा सकता है।

“रंग बरसे भीगे चुनर वाली”

Holi Viral Songs की बात हो रही है और अमिताभ बच्चन का गाना “रंग बरसे भीगे चुनरवाली” का जिक्र ना किया जाए तो शायद ही गाने की ये श्रृंखला पूरी हो पाए। गाना भले ही पुराना हो लेकिन आज तक इसका नशा सबके दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। इस गाने की वजह से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की फिल्म सिलसिला काफी हिट हुई थी। इस होली पर अपनी पार्टी में बजाए ये गाना लोग  झूम उठेंगे।

शोले का Holi Song कर देगा कमाल

शोले फिल्म बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक सभी कुछ काफी पसंद की गई थी। शोले फिल्म में होली पर भी एक गाना दर्शाया गया है इसका नाम है “होली के दिन दिल मिल जाते हैं” जिसे शायद ही कोई भूल पाए। इस गाने की गिनती सदाबहार गीतों में होती है। आप भी अपनी होली पार्टी में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जबरदस्त केमिस्ट्री वाले गाने (Holi Viral Songs) को बजाकर झूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Holi Safety Tips: अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें बताएं इन Safety Tips के बारे में, Holi खेलने का मजा हो जाएगा 2 गुना

छान के मोहल्ला

पुराने जमाने से शुरू हुई होली गानों की परंपरा नए जमाने में भी चली आ रही है। प्रीतम चक्रवर्ती की फिल्म एक्शन रिप्ले में “छान के मोहल्ला” गाना काफी प्रचलित है। इस गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन और नेहा धूपिया नजर आ रही है। इसके अलावा इस गाने में आदित्य राय कपूर और रणविजय सिंह भी झूमते दिखाई दे रहे हैं। इस फूड टैपिंग नंबर को बनाएं अपने होली पार्टी का हिस्सा और झूम उठे।

फिल्म वेदा का गाना हुआ काफी फेमस

भले ही वेदा फिल्म सिनेमाघर में कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन इसका गाना(Holi Viral Songs) काफी फेमस हुआ। गाने का टाइटल है “होलिया,” गाने की बीट्स इतनी खतरनाक हैं कि आप डांस करने पर मजबूर हो जाएंगे। आपकी होली पार्टी में ये गाना आपके साथ-साथ आपके दोस्तों को भी नचा सकता है इसलिए अपनी प्लेलिस्ट में से जरूर शामिल करें।

होली पार्टी में बताएं मालिनी अवस्थी का ये वायरल सोंग

Holi Viral Songs की लिस्ट में मालिनी अवस्थी का लोकगीत “होली मसाने में” भी आता है। ये सुपरहिट सॉन्ग है, जो बनारस की होली पर आधारित है। इसे 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूवर्स ने देख लिया है। आप भी होली पार्टी की प्लेलिस्ट में इस गाने को जोड़ सकते हैं और झूम सकते हैं। 

नये-पुराने जमाने के ये Holi Viral Songs आपकी होली पार्टी में लगा सकते हैं चार चांद, तो झूम और झूमाएं, होली खुशियों के साथ मनाये। Happy Holi!