Ikkis Movie 1st Review: आने वाली 1 जनवरी को अगस्त्य नन्दा की पहली फिल्म (Agastya Nanda First Movie Ikkis) और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है, लेकिन बीती रात मुंबई में फिल्म से रिलेटेड स्पेशल screening रखी गई थी जिसमें अमिताभ बच्चन भी पहुंचे। अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अक्षय कुमार भी अपनी बहन अलका भाटिया के साथ भांजे की पहली फिल्म देखने पहुंचे। मूवी देखने के बाद बिग बी ने इसका फर्स्ट रिव्यू दिया, उन्होंने अपने ब्लॉग में अपने नाती के फिल्म के बारे में लिखा। चलिए जानते हैं क्या है Big B का Ikkis Movie 1st Review:
ये भी पढ़ें: Viral Video: Christmas Vacation पर निकली Bachchan family, लोग बोले: कहां हैं जया आंटी?
अपने नाती की फिल्म देखकर अमिताभ बच्चन काफी इमोशनल थे और उन्होंने इस बारे में ब्लॉग तक लिख डाला। उन्होंने Ikkis Movie में Agastya की एक्टिंग को सराहा। सिल्वर स्क्रीन पर बिग बी की नज़रे उनके नाती हट नहीं रही थी और जैसे ही फिल्म खत्म हुई उनकी आंखें खुशी और गर्व की आंखों से भर गई। उन्होंने ब्लॉग में अगस्त्य के एक्टर बनने की जर्नी को भी Recall कर डाला।
Ikkis Movie Trailer
Ikkis Movie Release Date भले ही 1 जनवरी हो लेकिन Ikkis Movie Trailer Release हो चुका है। ट्रेलर में ही अगस्त की शानदार एक्टिंग देखी जा सकती है। एक्टिंग इतनी दमदार है कि आगे की मूवी सुपरहिट होना तो तय है। धर्मेंद्र की कविताएं हो या Agastya Nanda के एक्शन सीन सब कुछ है टॉप क्लास।
अक्षय कुमार ने सपोर्ट किया सिमर भाटिया को
21 मूवी Screening के दौरान अक्षय कुमार को भी अपनी बहन अलका भाटिया के साथ स्पॉट किया गया, दरअसल अक्षय की भांजी सिमर भाटिया की ये पहली मूवी है। इस मूवी से वो डेब्यू कर रही है इसलिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीन में अक्षय कुमार भी पहुंचे। इतना ही नहीं भाई बहन की इस जोड़ी ने पेपराजी को पोज भी दिया। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Big B हुए इमोशनल
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि “इमोशंस बह रहे हैं क्योंकि आज रात में अपने पोते को Ikkis Movie में चमकते देख रहा हूं….. जब उसकी मां श्वेता को लेकर अस्पताल ले जाया गया था तो कुछ घंटे बाद वो हमारे गोद में था और हम डिस्कस कर रहे थे कि क्या उसकी आंखों का रंग नीला ह लेकिन जब वह बड़ा हुआ उसे अपनी बाहों में लेना और बड़े होकर एक्टर बनने का फैसला लेना वाकई में कमाल था। आज जब मैने उसे स्क्रीन पर देखा तो उसके हर सीन से मेरी नज़रें हट ही नहीं रही थी।”
Big B हुए Ikkis के Fan
BIG B ने अपने ब्लॉग में अपने नाती की खूब तारीफ की और कहा कि वो हर सीन में परफेक्ट लग रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि वो फिल्म का रिव्यू (Ikkis Movie 1st Review) नाना होने के नाते नहीं बल्कि एक दर्शक के नाते कर रहे हैं। अगस्त्य की मैच्योर एक्टिंग की उन्होंने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके एक्टिंग में कोई भी बनावटीपन नहीं था। 21 साल का बहादुर सिपाही अरुण क्षेत्रपाल हर शॉट में परफेक्ट लग रहा था।
भाई की फिल्म स्क्रीनिंग में दिखी नव्या
अपने भाई अगस्त्य की पहली मूवी देखने पहुंची नव्या नवेली उन्हें कर के अंदर स्पॉट किया गया। अगस्त की पहली मूवी के लिए नव्या नवेली बहुत ही एक्साइड नजर आ रही थी।
स्क्रिप्ट है कमाल की
नाती अगस्त्य की तारीफ के साथ-साथ आखिर में अमिताभ में श्री राम राघवन की दमदार की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन की भी तारीफ की। फिल्म के बारे में लिखते हुए अमिताभ के लिखते हैं कि आखिरी में ये फिल्म आपको इमोशनल करती है और आप गर्व से भर जाते हैं। आपको बता दे की Ikkis Movie सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बेस्ड है, जो 1971 में होने वाले भारत पर युद्ध में बसंतर की जंग में शहीद हो गए थे।
