Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati 16

Kaun Banega Crorepati 16 में हॉट सीट पर बैठने वाले समय रैना ने कहीं ऐसी बात जिसने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बोलती कर दी बंद। केबीसी की हॉट सीट पर समय रैना बैठे थे और उन्होंने अमिताभ बच्चन से खूब सारी बातें की। मंच पर समय रैना के साथ थे तन्मय भट्ट, भुवन बाम और कमिया जानि। तभी समय रैना ने अमिताभ को दी धमकी, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं क्या था पूरा:

Kaun Banega Crorepati 16 की Hot Seat पर बैठकर दी धमकी

हाल ही में एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हुआ था जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समय रैना से सवाल कर रहे हैं कि “लोगों को हंसाना बहुत कठिन है लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपके जोक पर कोई हँसा न हो?” इसके जवाब में समय में कहा कि “मैं दुखी हूं कि आपने मुझे ये सवाल पूछा। शायद मुझ में कोई ऐसी बात होगी क्योंकि यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।” इसके जवाब पर आगे समय ने हाथ जोड़कर अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की कि वो उनके जोक्स पर जरूर हँसे और ये चेतावनी नहीं बल्कि धमकी है।” उनके इस कथन पर KBC 16 में मौजूद लोग हँसने लगे। दरअसल समय ने धमकी मजाकिया लहजे में दी लेकिन ये वीडियो खूब वायरल हुआ। 

समय ने  बिग बी से मांगा उनकी प्रॉपर्टी में हिस्सा

Kaun Banega Crorepati 16 में  समय रैना ने अमिताभ बच्चन के साथ काफी अच्छा टाइम व्यतीत किया।  तन्मय भट्ट और समय रैना ने Big B की मूवी सूर्यवंशम टीवी पर बार-बार दिखाए जाने की Comedy की। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बातों से अमिताभ बच्चन को खूब हंसाया उन्होंने बिग बी से “रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं” का डायलॉग बोलने की Request की। जब अमिताभ बच्चन ने Dialogue बोला तो समय ने कहा कि अगर हम आपके बेटे हैं तो हमें अपनी प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा दे दीजिए। 

KBC ने Amitabh Bachchan के करियर को फ्लॉप होने से बचाया

कौन बनेगा करोड़पति आज भले ही एक लोकप्रिय शो है लेकिन अमिताभ बच्चन के लिए ये शो बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि शो उनके पास उस समय आया था जब उनका करियर लगातार गिर रहा था। उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और उस टाइम उनके पास ज्यादा काम भी नहीं था। 

3 जुलाई वर्ष 2000 में अमिताभ बच्चन ने इस शो से As a Television Presenter की शुरुआत की और पहला सीजन होस्ट किया। इस शो को पहले सीजन में काफी अच्छा रिस्पांस मिला। उसके बाद शो का दूसरा सीजन आने में लगभग 3 साल का समय लगा और 2005 में शो का दूसरा सीजन आया। इसके बाद हर सीजन में इसकी पापुलैरिटी बढ़ती गई। 

Kaun Banega Crorepati 16 के लिए Amitabh Bachchan जैसा कोई नही

आपको बता दे कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है जिसके लिए अमिताभ बच्चन जैसा होस्ट करने वाला कोई नहीं। जब 2000 से 2007 तक स्टार प्लस पर ये शो OnAir किया गया था तो उस दौरान वर्ष 2006 में अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो गई थी, जिस वजह से उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया था। जब उन्होंने शो को होस्ट करने से मना किया तो 2007 में स्टार प्लस पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को Onboard किया गया और उन्होंने तीसरे सीजन की होस्टिंग की, लेकिन दर्शकों की डिमांड से फिर से अमिताभ बच्चन को शो होस्ट करने के लिए आना पड़ा। 

Kaun Banega Crorepati है इस International Show से Inspired

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति गेम भी एक इंटरनेशनल शो से प्रेरित शो है। ये Show वर्ष 1998 में आया था जिसका नाम था “हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर (Who Wants to be a Millionaire?) । इस शो को होस्ट करते थे क्रिश टेरेंट और सोनी पिक्चर टेलीविजन के पास इस इंटरनेशनल शो का लाइसेंस भी है। 

ये भी पढ़े: Grammy 2025 Winners: भारत का गौरव बढ़ाया चंद्रिका टंडन ने, ये थे समारोह के प्रमुख आकर्षण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *