टीवी दुनिया की बोल्ड एक्ट्रेस में नया नाम जुड़ चुका है यह नाम है Khushi Mukherjee. हाल ही में पब्लिकली अपनी बोल्ड ड्रेस को लेकर खुशी लाइमलाइट में है। अपनी इस ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर उनको काफी रोल भी किया जा रहा है। ऐसे में टीवी के सबसे पॉपुलर शो Bigg Boss 19 में Khushi Mukherjee की एंट्री का दावा किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि Khushi Mukherjee Bigg Boss19 में अपनी बोलते का तड़का लगा सकते हैं।
Bigg Boss 19 में दिखेंगीं Khushi Mukherjee
दुनिया भर में लोकप्रिय टीवी शो Bigg Boss 19 जल्द ही टीवी पर नजर आने वाला है। ऐसे में शो में कौन-कौन से सितारे नजर आने वाले हैं ये एक चर्चा का बड़ा विषय है। जिस तरह सोशल मीडिया पर Khushi Mukherjee आजकल सेंसेशन बनी हुई है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि खुशी मुखर्जी Bigg Boss का हिस्सा हो सकती है। हाल ही में अपने बेहद बोल्ड ड्रेस को लेकर खुशी रोलिंग का शिकार हो रही है। पूनम पांडे, ऊर्फी जावेद यहां तक की फलकनाज भी उन पर कमेंट कर चुकी है। ऐसे में Khushi Mukherjee का Bigg Boss में आना काफी तय नजर आता है।
क्या Bigg Boss 19 में नहीं जाना चाहती Khushi
Bigg Boss 19 में अपनी एंट्री की खबरों को लेकर Khushi ने बयान दिया है कि ‘मेरी पहचान केवल मेरा शरीर और खूबसूरती नहीं है मैं उससे कहीं ज्यादा हूं। ऑडियंस के तौर पर मैं खुद को खुद से कनेक्ट कर पाऊंगी।’ Khushi के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है। लोग कह रहे हैं कि शायद Khushi Mukherjee Bigg Boss 19 में काम करना ही नहीं चाहती। यही वजह है कि वह शो को ऑडियंस के तौर पर देखने की बात कर रही है
Khushi Mukherjee ने दिया फलकनाज को लेकर बड़ा बयान
जहां कई एक्ट्रेसेस ने Khushi Mukherjee की बोल्ड ड्रेस को लेकर कई कमेंट्स की है। ऐसे में खुशी मुखर्जी ने भी फलकनाज के कमेंट पर बयान देते हुए सीधा निशाना सदा है। Khushi Mukherjee पर कमेंट करते हुए फलक ने एक वीडियो अपलोड किया,
“जिसमें वह सरकार से खुशी मुखर्जी के बोल्ड कपड़े पहनने पर बैन लगाने की मांग कर रही है। जिसके बाद खुशी फलकनाज को एक करारा जवाब दिया है। Khushi Mukherjee ने कहा, ‘वह एक दूसरी महिला की बेज्जती करके फेम कमाने की कोशिश कर रही है। वह ऐसी इंसान है जिसकी अपनी ही बहन के साथ नहीं बनती, ऐसे में मैं उनसे क्या ही उम्मीद रख सकती हूं। उसके भाई की वजह से तो किसी की जान तक जा चुकी है। उसे मेरे बारे में बोलने से पहले खुद को भी एक बार देखना चाहिए।”
Read More : Hera Pheri 3: बाबूराव के बिना अधूरी कॉमेडी, जॉनी लीवर की भावुक अपील!