Kiara Advani Bikini Scene: “मै ऐसा दुबारा करूंगी….” ऐसा बयान किसी और ने नहीं बल्कि खुद कियारा आडवाणी ने दिया। कियारा आडवाणी जो अब तक Sweet and Cute की कैटेगरी में आती थी, इस तरह के बोल्ड सीन की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है। Kiara Advani Bikini Scene के बात कियारा की तरफ से दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के भर भर के रिएक्शन आ रहे हैं।
Kiara Advani Bikini Scene, कैमरे से नहीं, डर लगता है लोगों की सोच से
Kiara Advani Bikini Scene के बारे में कियारा ने माना है कि लोगों की सोच और बॉडी जजमेंट से डर लगता है ना कि कैमरे से इसलिए उनका बहुत जरूरी था इस लुकत को अडॉप्ट करना और डर को पीछे छोड़ना। और उन्होंने वह कर दिखाया जिसके बारे में शायद ही उन्होंने कभी सोचा हो। War 2 Teaser में कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक काफी वायरल हो रहा है। टीजर में दिखाया जा रहा है कि कियारा आडवाणी बिकनी में रितिक रोशन के सामने से निकलती है और उनका हीरो एक तक उन्हें देखने लगता है। आप भी देखिए War 2 Teaser:
एक्शन और ग्लैमर के साथ आएगी War 2
Yash Raj Films के Spy Universe का अहम हिस्सा बनकर आ रही है War 2। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी War 2 में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल निभा रही है, जिसमें उनके साथ रितिक रोशन भी दिखाई देंगे। War 2 में आपको कियारा का ग्लैमर लुक ही नहीं बल्कि एक्शन लुक भी देखने को मिलेगा। उनका ये दमदार लुक लोगों को काफी पसंद आने वाला है। फिल्म में शानदार एक्शंस के साथ-साथ होंगे बड़े बॉलीवुड स्टार्स।
ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर बॉलीवुड के सितारे दिखे अपने अनोखे अंदाज में
Kiara Advani Bikini Scene के लिए की कड़ी मेहनत
Kiara के लिए वार 2 का बिकिनी सीन काफी मुश्किल भरा था। उन्हें इस सीन के लिए काफी सख्त रूटिंग फॉलो करना पड़ा। War 2 Film Release रिलीज की बाद कियारा ममा बनी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो इसे दोबारा कर सकती हैं। Motherhood ने कियारा आडवाणी की सोच बदल दी। बात परफेक्ट बॉडी की नहीं है बात है अच्छी सोच की। वो अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती है और उनका खुद को देखने का नजरिया बदल चुका है।
नहीं है अब फिट होने का दबाव
कियारा आडवाणी ने एक बच्ची को जन्म दिया है और एक नई जिंदगी को जन्म देने की तुलना में एक-दो किलो वजन कम करना उनके लिए बहुत ही छोटी सी बात हो गई है। कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब जब वो अपनी बॉडी को देखती है तो सोचती है कि उनकी बॉडी ने पूरा इंसान पैदा किया है जिससे अब कुछ भी बड़ा नहीं हो सकता, फिर चाहे बॉडी का शेप और साइज कैसा भी हो। वो अपनी बॉडी की हमेशा रिस्पेक्ट करेंगे।
