krrish 4 hrithik roshans krrish 4 delayed
krrish 4 hrithik roshans krrish 4 delayed

Krrish 4: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म कृष 4 (Krrish 4) को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. एक तरफ अभिनेता के चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सामने आयी है, जिसने फैंस को निराश कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ़िलहाल फ़िल्म ठंडे बस्ते में पड़ गई है.

बजट की वजह अटकी Krrish 4 की शूटिंग

बताया जा रहा है कि कोई भी प्रोडक्शन इतना ज़्यादा पैसा ख़र्च करने के लिए तैयार नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म (Krrish 4) का बजट 700 करोड़ के लगभग है और इतने बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए कोई भी स्टूडियों आगे नहीं आ रहा है.

Krrish के पहले के तीनों पार्ट रहे हैं हिट

कोई भी इतना बड़ा रिस्क लेने को तैयार नहीं है, जबकि ऋतिक रोशन की इस पार्ट की तीनों फिल्म हिट रही थी. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने फिल्म का खूब आनंद लिया. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार फ़िलहाल यह फ़िल्म (Krrish 4) आने में और भी देरी हो सकती है. बजट Krrish 4 की मैकिंग में बड़ा रोड़ा बन रहा है किसी भी प्रोडक्शन के लिए इतना बड़ा रिस्क उठाना काफ़ी महँगा पड़ सकता है.

अपनों ने भी किनारा कर लिया

इस वजह से कोई भी स्टूडियों इतना रिस्क नहीं लेना चाहता है. इस वजह से कोई भी आगे नहीं आ रहा है बताया जा रहा है कि शुरुआती दिनों में इस Krrish 4 को बनाने और स्टूडियों खोजने के लिए सिद्धार्थ आनंद को जिम्मेदारी दे रखी थी, लेकिन फ़िल्म के बजट को देखते हुए सभी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. इतना ही नहीं करण मल्होत्रा ने भी इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है.

ये भी पढ़ें: AR Rahman: सिंगर AR Rahman अस्पताल में भर्ती, हेल्थ से जुड़ी बड़ी अपडेट आई सामने