दो दशक पहले टीवी का सबसे चाहिता शो Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक बार फिर से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि 25 साल पहले आ चुके स्मृति ईरानी के इस टीवी शो को दोबारा लाया जा रहा है। यह टीवी धारावाहिक Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के नाम से देखा जाएगा। ऐसे में इसकी पहली झलक आ चुकी है। इसमें आप स्मृति ईरानी यानी कि तुलसी की पहली झलक भी देख पाएंगे। साल 2000 में शुरू हुए टीवी के सबसे हिट शोज में से Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi फिर से आपके घरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
लंबे समय Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi है गॉसिप
जैसा कि सभी जानते हैं Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के सीजन 2 को लेकर एक लंबे समय से बात चल रही है। यह शो फिर से आने के लिए काफी चर्चाओं में है। कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने इस शो के री रिलीज का ऐलान किया था। इतना ही नहीं, शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं अब शो के सेट से स्मृति ईरानी की पहली झलक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
तुलसी रानी का पहला लुक हुआ आउट
जहां एक तरफ शो की शूटिंग पूरे जोश के साथ चल रही है वही Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi कि में लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी यानी कि तुलसी के किरदार की पहली झलक का वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर हाल ही में तुलसी की एक फोटो सामने आई है। इन तस्वीरों में तुलसी मरून और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आ रही है। तुलसी ने सीधे पल्ले की साड़ी बांधी हुई है।
पुराने शो की तरह ही मंगलसूत्र, लाल बड़ी बिंदी, हार और साइड पार्टीशन हेयरस्टाइल के साथ सिंदूर में नजर आ रही है। तस्वीरों के आते ही फैंस में इस टीवी धारावाहिक Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की चर्चाएं काफी उफान पर है।
स्मृति ईरानी ने कहीं यह बात
मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने अपनी भावनाएं जाहिर की मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापस आना केवल किरदार निभाना ही नहीं है। यह उस कहानी की और वापस जाना है जिसने भारतीय टेलीविजन को एक नई परिभाषा दी थी और मेरी जिंदगी को भी एक नया रास्ता दिया था। इस शो ने न केवल मुझे पापुलैरिटी दी थी बल्कि मुझे देश की करोड़ों परिवारों से जोड़ दिया था। यह मेरे लिए एक इमोशनल जर्नी है, जिसने मुझे एक पूरी पीढ़ी के दिलों में जगह बनाने का मौका दिया था।
Read More : Sweeta Tiwari VS Babita Ji Net Worth: कौन है TV की सबसे अमीर अदाकारा, जानिए आमदनी की पूरी पोल