Neha Kakkar Candy Shop Song Controversy: अश्लील डांस ने से मचा बवाल
WhatsApp Group Join Now

Neha Kakkar Candy Shop Song Controversy: बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका गाना नहीं बल्कि उससे जुड़ा डांस का विवाद है। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना Candy Shop यूट्यूब पर लॉन्च होते ही चर्चा में आ गया है। हालांकि, गाने को लेकर तारीफ से ज्यादा आलोचनाओं की बाढ़ नजर आ रही है।

इस गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ मिलकर तैयार किया है। गाने में दोनों ही नजर आ रहे हैं और आवाज भी दोनों की है। म्यूजिक, लिरिक्स और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टोनी कक्कड़ ने संभाली है। लेकिन रिलीज के महज 24 घंटे के भीतर ही गाने का एक डांस स्टेप सोशल मीडिया यूजर्स को खटक गया।

Candy Shop गाने के डांस मूव को बताया आपत्तिजनक

Candy Shop में दिखाए गए एक खास डांस स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है। कई यूजर्स का कहना है कि यह डांस मूव पारिवारिक दर्शकों के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है। इसी वजह से नेहा और टोनी कक्कड़ दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए कहा कि ऐसे कंटेंट का असर बच्चों और युवाओं पर गलत पड़ सकता है। वहीं कई यूजर्स ने इस डांस स्टेप को “अश्लील” करार दिया।

ये भी पढ़ें: Payal Gaming Dubai MMS Leaked: आखिर कौन है ये Payal Gaming? क्या सच में Viral Video में दिख रही लड़की है पायल

Candy Shop गाने में सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने पोस्ट में लिखा:

“भजन से करियर शुरू करने वाली नेहा कक्कड़ आज अश्लीलता की हद पार कर चुकी हैं। यह सिर्फ एक डांस स्टेप नहीं बल्कि हमारी संस्कृति का मज़ाक है।”

वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि जो लोग भोजपुरी गानों को अश्लील बताते हैं, वे इस तरह के डांस को कैसे सही ठहरा सकते हैं। कुछ यूजर्स ने नेहा कक्कड़ को शर्म करने की सलाह दी, जबकि कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया।

K-Pop स्टाइल की नकल का आरोप

विवाद यहीं नहीं रुका। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि Candy Shop का डांस स्टेप कोरियन पॉप (K-Pop) से प्रेरित या उसकी नकल है। लोगों का कहना है कि भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री को अपनी मौलिक पहचान बनाए रखनी चाहिए, न कि विदेशी स्टाइल की नकल करनी चाहिए।

सिंगर मालिनी अवस्थी का कड़ा बयान

मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि,

“सोनी टीवी को यह बताना चाहिए कि नेहा कक्कड़ को इतने वर्षों तक इंडियन आइडल का जज क्यों बनाया गया। रियलिटी शो के जज युवाओं के लिए रोल मॉडल होते हैं और इस तरह की हरकतें निंदनीय हैं।”

उनके इस बयान के बाद विवाद और भी तेज हो गया है।

फिलहाल नेहा कक्कड़ या टोनी कक्कड़ की तरफ से इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर जारी बहस को देखते हुए यह साफ है कि Candy Shop गाना लंबे समय तक चर्चा में बना रह सकता है।

ये भी पढ़ें: Payal Gaming Dubai MMS Leaked: आखिर कौन है ये Payal Gaming? क्या सच में Viral Video में दिख रही लड़की है पायल