Netflix Stranger Things OTT Release Date: नेटफ्लिक्स के लवर के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि नवंबर का आखिरी हफ्ता होने वाला है एंटरटेनमेंट से भरपूर। स्ट्रेंजर थिंग्स के चार सीजन की अपार सफलता के बाद पांचवा सीजन पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, भारतीय फैंस भी इसे देख सकते हैं। आईए जानते हैं कि ये सीजन कबसे रिलीज हो रहा है और इसके कितने एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।
Netflix Stranger Things OTT Release Date
Stranger Things Season 5 को लेकर सुर्खियां हैं। बहुत लंबे समय से ये खबर तो आ रही थी कि “स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5” को नवंबर में रिलीज किया जाना है लेकिन एग्जैक्ट डेट के बारे में पता नहीं था। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Stranger Things Series भारत में कब रिलीज होगी (when is stranger things season 5 release date in india), तो आज हम आपको बता दे कल यानी 27 नवंबर को “स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5” को रिलीज किया जाएगा।
Stranger Things Season 5 के ट्रेलर ने बढ़ाई बेताबी
जबसे स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 का ट्रेलर रिलीज हुआ है तबसे दर्शकों में बेताबी बढ़ चुकी है कि क्या सीजन 5 आउट हो चुका है (Is stranger things season 5 out)? Viewers बड़ी बेताबी से इस सीजन के रिलीज का इंतजार है क्योंकि ये सीजन बहुत ही खास होने वाला है। ट्रेलर देखकर ही इस सीजन के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है।
Stranger Things Season 5 Episodes
स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवे सीजन में 4 एपिसोड देखने को मिलेंगे पहले एपिसोड का नाम द क्रॉल होगा जो कि 1 घंटे 8 मिनट का होगा, वही दूसरा एपिसोड द वैनिशिंग 54 मिनट का होगा। तीसरे एपिसोड द टर्बो ट्रैप की टाइमिंग 1 घंटा 6 मिनट होगी और चौथा एपिसोड सोर्सेसर 1 घंटा 23 मिनट का होगा।
Stranger Things Season 5 की खासियत
आपको बता दे स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 की कहानी बहुत ही खास होने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें बड़े-बड़े कैरक्टर्स दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने आएंगे और बहुत से राज से पर्दा उठेगा। ज्ञात हो कि इस स्ट्रेंजर थिंग्स के 4 सीजन में मिली बॉबी ब्राउन, गोटन, फिन वोल्फ हार्ड, नोहा और कलेब मैकल फिलम ने अहम भूमिका निभाई थी। सीजन 5 में कोई नया चेहरा देखने को मिलेगा या नहीं यह तो रिलीज (Stranger Things Season 5) होने के बाद पता चलेगा लेकिन इस सीरीज का पांचवा सीजन कई भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में भी देखा जा सकता है।
Stranger Things Season 5 Timings
Netflix Stranger Things OTT Release Date जानने के बाद आपके अंदर की बेचैनी हो रही होगी कि आखिर ये किस समय प्रसारित होगा? Stranger things के पिछले सारे सीजंस की टाइमिंग की बात करें तो वो नेटफ्लिक्स पर 12:30 बजे प्रसारित होते थे लेकिन पांचवें सीजन को भारत में आप 27 नवंबर की सुबह 6:30 नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। 27 नवंबर को Stranger Things का पांचवा सीजन भारत के साथ-साथ जापान, यूरोप, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया और न्यूजीलैंड में रिलीज किया जाएगा, वही कनाडा, अमेरिका, लैटिन अमेरिका में ये 26 नवंबर यानि आज ही स्ट्रीम हो जाएगा।
