Netflix Valentines Week Release
Netflix Valentines Week Release

Netflix Valentines Week Release: कल यानी 7 February से शुरू हो रहा है Valentines Week, एक ऐसा हफ्ता जो Dedicate होता है प्यार करने वालो के लिए। नेटफ्लिक्स(Netflix) भी लव बर्ड्स(Love Birds) के लिए इस Valentine Week लाया है खास तोहफा। Netflix Releases This Week की लिस्ट में होंगी से बढ़कर एक रोमांटिक और इंटर्टेनिंग मूवीज। अगर आप अपने पार्टनर के साथ Valentine Week Planning कर रहे हैं तो आपको अपनी प्लानिंग लिस्ट में इन मूवीज को जरुर शामिल करना चाहिए। 

Netflix Valentines Week Release

इस सप्ताह भरमार होगी एक से बढ़कर एक Movies की। अधिकतर Movies काफी एंटरटेनिंग होने वाली हैं। आपके एंटरटेनमेंट में वेलेंटाइन वीक में भी नहीं आएगी कोई कमी। ऐसा तेल नेटफ्लिक्स पर मूवीस के साथ-साथ एक से बढ़कर एक शो भी रिलीज होने जा रहे हैं। आईए जानते हैं इस हफ्ते Netflix Releases के बारे मे डिटेल्स-

Netflix Valentines Week Release: Apple Cider Vinegar

आज यानि 6 February को ये 6 Episodes की Limited Series Netflix पर Release होने जा रही है। इस सीरीज में उन लोगों की कहानी दिखाई गई है जिनके ऊपर सोशल मीडिया(Social Media) का भूत सवार रहता है। लाइक और फॉलोवर्स के प्रति समाज का जो जुनून है वो इस सीरीज में उजागर होता है। कहानी दो युवा महिलाओं की है, जिन्हें जानलेवा बीमारी है। अपनी बीमारी के इलाज के लिए दोनों हेल्थ और वैलनेस का सहारा लेती है, इसके जरिए वो अपनी वर्ल्डवाइड ऑनलाइन कम्युनिटीज को प्रभावित करती है। इस सीरीज के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Kaitlyn Dever,Alycia Debnam-Carey और  Ashley Zukerman मुख्य भूमिकाओ में हैं। 

 

ये भी पढ़े: Reliance Jio new Valentine Day offer: दोबारा आया 189 का प्लान, Couples हुए खुश, अब खूब होंगी बातें

कैसांद्रा सिरीज

Netflix पर कैसांद्रा सिरीज 6 February को रिलीज होने जा रही है। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। इसमें कई सारे स्टार कास्ट प्रमुख भूमिका निभाते हुए देखेंगे जैसे कि माइकल, एलियास ग्रुंथाल के साथ-साथ और भी स्टार कास्ट। अगर आपको सस्पेंस फुल मूवी पसंद है तो आपके लिए इस Valentine Week की ये बेस्ट रिलीज हो सकती है। देखिये इसका ट्रेलर-

 

Cobra Kai Season 6 Part 3

अगर आपको पसंद है कॉमेडी ड्रामा तो आपके लिए ये फिल्म इस सप्ताह ला सकती है भरपूर मनोरंजन। इसमें रॉल्फ मेक्चियो और विलियम ज़ब्का स्टार कास्ट के रूप में नजर आएंगे। ये कराटे किड फिल्म की 30 साल के बाद की कहानी है जो अपनी मूल कहानी से बिल्कुल डिफरेंट होने वाली है। इसे नेटफ्लिक्स पर 13 February 2025 को रिलीज किया जाना है। आपके Valentine Week को और भी खुशनुमा बनायेगी ये Movie। से अपने Partner के साथ देखना न भूलें। 

 The Great Rivalry India vs Pakistan

द ग्रेट ड्राइवरली इंडिया वर्सिज पाकिस्तान इंडियन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेस्ट सीरीज होने वाली है। इसे 7 February को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इसमें आप देख सकते हैं इंडिया और पाकिस्तान के उस दौर के मजेदार किस्से। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। 

 

Netflix Releases

Netflix Per खूब मचेगा हंगामा जब रिलीज होंगी Entertainment से भरपूर ये Movies/Show/Series। नीचे लिस्ट में आपको Netflix Valentines Week Release के बारे में Full Information मिलेगी। 

Netflix Releases this Week Film/Show/Series Name
6 February, 2025 “Apple Cider Vinegar” (AU) 

“The Are Murders” (SE) 

“Cassandra” (DE) 

“Golden Kamuy -The Hunt of Prisoners in Hokkaido” 

“Sweet Magnolias” season 4 

7 February, 2025 The Greatest Rivalry: India vs Pakistan (IN) 

“Pokémon Horizons: The Search for Laqua Part 1” season 2 (JP) 

“Wrong Side of the Tracks” season 4 (ES) 

8 February, 2025 “Sakamoto Days” (JP) 
10 February, 2025 “Surviving Black Hawk Down” (GB) 
11 February, 2025 “Felipe Esparza: Raging Fool” 

“The Witcher: Sirens of the Deep” 

12 February, 2025 “Death Before the Wedding” (PL)

“Honeymoon Crasher” (FR)

13 February, 2025 “Cobra Kai” season 6 part 3

“Dog Days Out”

“The Exchange” season 2 (KW) 

“La Dolce Villa”

14 February, 2025 “I Am Married…But!” (TW)

“Love Is Blind” season 8

“Melo Movie” (KR)

“Valeria” season 4 (ES) 

“Dhoom Dhaam” (IN)

“Love Forever” (SE)

“Umjolo: There is No Cure” (ZA)

“The Most Beautiful Girl in the World” (ID)

15 February, 2025 “Sakamoto Days” (JP)

ये भी पढ़े: Nora Fatehi Death News: गाना हिट होते ही Nora Fatehi की आ गई मौत की खबर! जानिए क्या है सच?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *