Nidhi Agarwal 40 Second Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार चौंकाने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं। पहले पायल गेमिंग से जुड़ा वीडियो चर्चा में था और अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal 40 Second Viral Video:) का बताया जा रहा है, जिसमें वह भीड़ के बीच फंसी हुई नजर आ रही हैं।
इस वायरल क्लिप को देखकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बहस हो रही है।
This toxic fan behavior is completely unacceptable.Mobbing heroines is harassment,not excitement.Harassing them,creating chaos,& ignoring their safety proves a total lack of manners & basic humanity.This behavior is shameful & must stop immediately😡#TheRajaSaab #NidhhiAgerwal pic.twitter.com/zRfnkPuAUR
— Akhil Warner (@Akhilwarner31) December 17, 2025
Nidhi Agarwal 40 Second Viral Video: में भीड़ ने घेरा, मची अफरा-तफरी
निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal) जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म ‘द राजा साहब (The Raja Sahab)’ में नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का एक प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया गया, जहां फिल्म का गाना लॉन्च किया गया।
इवेंट में निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal) अपने ग्लैमरस लुक में पहुंचीं, जिन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैंस जमा हो गए। शुरुआत में माहौल उत्साहपूर्ण रहा, लेकिन जैसे ही निधि इवेंट खत्म कर बाहर निकलने लगीं, वहां स्थिति बिगड़ गई।
ये भी पढ़ें: Payal Gaming Viral Video: Fake या Real? 19 Minutes Video के बाद 1:20 मिनट का वीडियो हुआ वायरल
भीड़ में फंसीं निधि अग्रवाल, कार तक पहुंचना हुआ मुश्किल
वायरल हो रहे 40 सेकंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निधि अग्रवाल को अपनी कार तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। चारों तरफ से आदमियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
हालांकि मौके पर सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वे भी हालात को पूरी तरह काबू में नहीं कर पाए। वीडियो में निधि बेहद असहज और परेशान नजर आ रही हैं, जिसे देखकर फैंस भी चिंतित हो गए।
Civic sense is officially dead in India! #NidhhiAgerwal pic.twitter.com/EOo2yjyKyK
— M9 NEWS (@M9News_) December 18, 2025
Nidhi Agarwal 40 Second Viral Video पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
इस Nidhi Agarwal Viral Video के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने फैंस की भीड़ को गैर-जिम्मेदार बताया है, तो कुछ यूजर्स ने इवेंट मैनेजमेंट और सिक्योरिटी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
लोगों का कहना है कि सेलेब्रिटीज की सुरक्षा को लेकर आयोजकों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
ये भी पढ़ें: Payal Gaming Viral MMS: पायल ने बयां किया Tragic Truth, बोली मेरे नाम का…..
