Sabdham Movie Review in hindi
Sabdham Movie Review in hindi

Sabdham Movie Review: Actor Adhi ने मचा दिया तहलका। Director Arivazhagan ने अपनी कुशल निर्देशन क्षमता को Proove कर दिया है। Sabdham Movie आज रिलीज हो चुकी है। इसे U/A का सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन अपनी सुपरनैचुरल थीम और ग्रिपिंग स्टोरी लाइन से इसने एक सिग्निफिकेंट बज क्रिएट कर दिया है। आईए जानते हैं लोगों को यह मूवी कैसी लगी? 

Sabdham Movie Review

Sabdham Movie Release के बाद अभिषेक जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। हॉरर थ्रिलर पसंद करने वाले लोगों को ये मूवी काफी अच्छी लगेगी। ट्विटर पर इस Movie से Related Reviews Share किए जा रहे हैं। 

Sabdham Movie Story

इस मूवी की कहानी शुरू होती है होली एंजेल कॉलेज से जहां रहस्यमई मौतें पूरे कॉलेज में डर का माहौल बनाती है। कॉलेज प्रशासन बहुत ही हैरान रहता है और सच्चाई बताने के लिए व्योमा वैद्यालंगम को बुलाता है। आपको बता दे मूवी में आदि ने व्योमा वैद्यालंगम की भूमिका निभाई है। जांच के दौरान व्योमा की मुलाकात अवंतिका से होती है जो एक शोध कर रही होती हैं, जिसमें भूत, प्रेत और आत्माओं के अस्तित्व को गलत साबित किया गया है। लेकिन जल्द ही व्योमा को अवंतिका के व्यवहार में कुछ असामान्य चीजें नजर आती हैं। इस फिल्म में बहुत से Twists and Turns हैं, जो आपको आखरी तक बांधे रहेंगी। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी रहस्यो पर से पर्दा उठता जाएगा। पूरी फिल्म देखने का मजा ही कुछ और है। 

Adi की Acting है कमाल की

वर्ष 2009 में अरिवाझगन और आदि की जोड़ी ने हॉरर “ईराम” से दर्शकों को चौंका दिया था। 16 साल बाद फिर से ये जोड़ी Shabdham से वापस आई है। माना जा रहा है कि इस बार के नतीजे भी उतने ही धमाकेदार होंगे जितने “ईराम” के समय थे। 

इस फिल्म में आदि पिनीशेट्टी ने पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर का किरदार निभाया है। उन्होंने अपना किरदार बहुत ही गंभीरता के साथ निभाया है। उनका ये रोल काफी प्रभावशाली है। उनका हाव-भाव, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशंस हर मुताबिक आदि अपने किरदार के साथ न्याय कर रहे हैं। लक्ष्मी मेनन ने डॉक्टर की भूमिका में काफी अच्छा काम किया है। उनके एक्सप्रेशंस और इमोशंस इस पूरी फिल्म में Balanced थे। 

Starcast

स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आदि और लक्ष्मी मेनन के साथ-साथ सिमरन, लैला, रेडिन किंग्सले और राजीव मेनन भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखने को मिलेंगे। सारे कलाकारों ने अपनी अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी है। रेडिन किंग्सले की बातें तो उनके एक्सप्रेशंस और डायलॉग्स इस हॉरर स्टोरी में थोड़ा कॉमेडी ऐड करने की कोशिश करते हैं।

सिमरन ने काफी अच्छी भूमिका निभाई है जो कहानी को आगे ले जाती है। स्क्रीन पर उन्हें कम उम्र का दिखाया गया इसलिए उनका किरदार थोड़ा फीका लगा लेकिन उनके एक्सप्रेशन कमल के थे। 

इस फिल्म में लैला ने भी अहम किरदार निभाया है। उन्होंने एंग्लो इंडियन महिला के रूप में कुछ अलग दिखने की कोशिश की लेकिन उनका किरदार हर स्टार कास्ट के मुकाबले थोड़ा कमजोर है। 

कैसी है फिल्म

फिल्म का पहला हिस्सा काफी दिलचस्प है जो दर्शकों को बांधे रखता है। डरावना माहौल और रहस्य दर्शकों की क्यूरियोसिटी को बढ़ा देता है। अरिवाझगन की निर्देशन शैली काफी प्रभावशाली है। माहौल को डरावना बनाने के लिए साउंड इफेक्ट्स का भी प्रभावशाली तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इंटरवल के बाद जैसे-जैसे रस उठाएंगे कहानी समझ में आती रहेगी। 

ये भी पढ़ें: Govinda Affair News: इस Actress की वजह से टूट सकती है Sunita-Govinda की 37 साल की शादी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *