Salman Khan Declared Terrorist
WhatsApp Group Join Now

Salman Khan Declared Terrorist: आज के समय में लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं सलमान खान। भारत के साथ-साथ हमारे पड़ोसी मुल्क में भी सलमान के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। सलमान खान की पापुलैरिटी से परेशान होकर पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें आतंकवादी तक घोषित कर दिया। भले ही ये खबर आपको मनगढ़ंत लगे लेकिन हम बता दें कि ये खबर बिल्कुल सच है। एक समय था जब सलमान खान की पापुलैरिटी से परेशान होकर पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया था। आखिर क्या था पूरा माजरा चलिए जानते हैं:

ये भी पढ़ें: सात समन्दर पार…..”, मचा बवाल, कार्तिक अनन्या हुए ट्रोल

Salman Khan Declared Terrorist

दरअसल एक इवेंट हो रहा था जिस समय सलमान खान ने गलती से बलूचिस्तान को एक अलग देश बता दिया, फिर क्या था बच गया बवाल। पाकिस्तान सरकार को ये बात रास नहीं आई, क्योंकि पाकिस्तान बलूचिस्तान को अपना ही एक हिस्सा मानता है। वो बात अलग है कि बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान सरकार से आए दिन आजादी की मांग करती रहती है। 

Pakistan Declare Salman A Terrorist : पाक में आतंकी घोषित होने पर सलमान का पहला रिएक्शन! | Top |N18P

सलमान खान के  बयान से चिढ़ गया था पाकिस्तान 

Salman Khan का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तान सरकार भड़क गई और ढूंढने लगी मौका सलमान को नीचा दिखाने का। सलमान खान का नाम पाकिस्तान की सरकार ने अपने आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल कर दिया था। ऐसा दावा किया जाता है कि जैसे ही ये बयान सामने आया पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान के नाम को आतंकवादी रोधी अधिनियम की चौथी लिस्ट में शामिल कर दिया। इस लिस्ट में पाकिस्तान की सरकार उन लोगों को रखती है जिन्हें आतंकवादी होने का शक होता है। 

सलमान खान की फैंस ने खूब किया हंगामा 

जैसे कि मैं आपको पहले ही बताया सलमान खान के फैंस कोई कमी नहीं है, हिंदुस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जैसे ही यह लिस्ट सामने आई हंगामा शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और वहां की सरकार पर निशाने लगाए जाने लगे। हालांकि आज तक पाकिस्तान की सरकार की तरफ से सलमान खान को लेकर सीधे तौर पर कोई भी बयान नहीं दिया गया लेकिन सलमान खान के इंडियन फैंस आज भी पाकिस्तान को इस हरकत के लिए जलील करते रहते हैं। 

सलमान खान को नहीं पड़ा कोई फर्क 

कहते हैं कुत्ते भोंकते रहते हैं और हाथी अपनी चाल चलता रहता है और यही बात प्रूफ की सलमान खान ने क्योंकि सरकार की तरफ से जो आतंकवादियों की लिस्ट जारी की गई थी, उसका सलमान खान को कोई भी फर्क नहीं पड़ा। वो दिन और रात पॉपुलर होते रहे। रियाद में हुए एक इवेंट के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने इस बारे में खुलकर बात की थी और पाकिस्तान की इस हरकत को सलमान खान ने हंसी में उड़ा दिया था।

Salman Khan Birthday 

देखा जाए तो बॉलीवुड के वास्तव में टाइगर है सलमान खान क्योंकि उन्हें छोटी-मोटी घटनाओं का कोई भी फर्क नहीं पड़ता। कल यानी 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 60वा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, ये जन्मदिन उनके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि कल वो 60 वर्ष के पूरे हो जाएंगे। फैंस को भी सलमान खान के बर्थडे का बेसब्री से इंतजार हैकाफी फैंस तो उन्हें सरप्राइज देने के लिए भी तैयार है। Social media पर कल जमकर बारिश होगी Happy Birthday Salman Khan Wishes की।