Salman Khan Networth: सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहतरीन एक्टर हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से वो फिल्म की कहानी में जान डाल देते हैं। देश हो या विदेश हर जगह उनकी फैन फालोइंग हैं। धन, दौलत, शोहरत किसी चीज की कमी नहीं है सलमान खान के पास। आज Salman Khan अपना 60th Birthday (Salman Khan 60th Birthday) मना रहे हैं। आज हम आपको इनकी नेटवर्थ के साथ साथ बताएंगे कि अगर सलमान खान के पास किसी चीज की कमी है?
Salman Khan Networth
बॉलीवुड के सूपस्टार सलमान खान एक आलीशान लाइफ जीते हैं। उनकी कमाई का जरिया केवल फिल्मे नहीं है, फिल्मों के साथ साथ वो अन्य जरियों से भी कमाई करते हैं। बात करें Salman Khan Networth के बारे में तो उनकी Networth 2900 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: Salman Khan को घोषित किया गया आतंकवादी, सोशल मीडिया पर हुआ जमकर बवाल
फिल्मों से करते हैं करोड़ों की कमाई
Salman Khan Networth को बढ़ाने में सबसे ज्यादा contribution रहता है उनकी फिल्मों का, वो अपनी एक फिल्म से 100 से 150 करोड़ तक कमा लेते हैं। Times of India की एक रिपोर्ट की माने तो Salman Khan Annual Income है लगभग 220 करोड़ रुपये।
फिल्मों के अलावा इन जरियों से करते हैं कमाई
अब आप सोच रहे होंगे कि सलमान खान जब ज्यादा फिल्मे नहीं करते तो उनकी इतनी सालाना कमाई कैसे हो सकती है? तो हम आपको बता दे कि एक्टिंग के अलावा सलमान खान का इनकम सोर्स है ब्रांड इंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन, बीइंग ह्यूमन ब्रांड, उनकी प्रोडक्शन कंपनी, और कुछ अन्य ईन्वेस्ट्मेंट्स, जिनके जारी वो सालाना करोड़ों की कमाई करते हैं।
इतना पैसा फिर भी कमी है
Salman Khan Networth करोड़ों की होने के बावजूद उनकी ज़िंदगी में जिस चीज की कमी है वो है उनकी शादी। आज सलमान खान का Birthday है, आज वो 60 साल के होने जा रहे हैं, लेकिन आज भी वो अकेले हैं। शादी और फैमिली के नाम पर उनके साथ कोई नहीं है। ये बात उनके फैंस को भी परेशान करती है। Salman Khan की तरफ से अभी शादी को लेकर कोई स्टेटमेंट भी नहीं आया है। Salman Khan Birthday के दिन हम भी यही कामना करते है कि वो जल्द ही अपने सपनों के पार्टनर से मिले और अपना घर बसाये, ताकि उनकी लाइफ हो जाए परफेक्ट लाइफ। Happy Birthday Salman Khan!
