Shark Tank India इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब ये सिर्फ भारतीय स्टार्टअप्स के लिए नहीं रहा। इस शो की पॉपुलरिटी में चार चाँद लगा दिये श्रद्धा कपूर के Jewellery Brand पामोनस ने। हाल ही मे जारी किए गए Promotional Video में दिखाया जा रहा है कि Shraddha Kapoor Co-Founded Brand पामोनस Shark Tank India 4 Season में शामिल हो गया है। हालांकि पैनल के सामने श्रद्धा कपूर नही आई।
Shark Tank India 4 Season का promotional video
Shark Tank India के प्रमोशनल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि पैनल के सामने डेमी फाइन ज्वैलरी ब्रांड को पेश करते हुए इसके फाउंडर पल्लवी मोहादिकर और अमोल पटवारी ये कह रहे हैं कि इस डेमी फाइन ज्वैलरी की सह संस्थापक है श्रद्धा कपूर। हम मिलकर भारत का सबसे पसंदीदा डेमीफाइन ज्वेलरी डिजाइन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal Top 5 Movies: Chhava के अलावा Vicky ने इन Movies मे दिखाई अपनी दमदार Acting
Shark Tank India जब शार्क ने पूछा- कहाँ हैं श्रद्धा?
जब Palmonas ज्वेलरी के संस्थापक ने श्रद्धा कपूर का नाम लिया तो शार्क सुनकर चौंक गए और उनकी अनुपस्थिति उन्होंने नोटिस की। Boat के फाउंडर अमन गुप्ता ने सवाल पूछ डाला की “श्रद्धा कपूर क्यो नहीं आई है?” जिसके जवाब में पल्लवी ने कहा कि “वो शो में आने के लिए बहुत एक्साइटेड थी।” लेकिन जब अमन ने कारण पूछा तो पल्लवी बताया कि मैं उनसे बोला कि “ये तुम्हारी स्पेशलिटी नहीं है।” जिस पर पैनल ने जोर से ठहाका लगाया। देखिये ये वीडियो–
View this post on Instagram
क्या Palmonas को मिलेंगे बड़े इंवेस्टर्स?
शार्क टैंक इंडिया जैसे मंच पर आकर संभावनाएं बढ़ गई है कि Palmonas को बड़े इन्वेस्टर से फंडिंग मिल जाए। ब्रांड इस फंडिंग के जरिए अपना प्रोडक्शन बढ़ा सकता है और साथ ही अन्य देश और नए शहरों में अपने स्टोर्स खोल सकता है। श्रद्धा कपूर की पापुलैरिटी इस ब्रांड को एक नई पहचान दिला सकती है। यदि Shark से Palmonas अच्छा फंड लेने में हासिल हुआ तो भारतीय ज्वेलरी मार्केट में इसकी पोजीशन और भी ज्यादा मजबूत हो सकती है।
क्या होती है डेमी फाइन ज्वेलरी?
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय फैशन काफी बदल गया है ज्वेलरी हो या किराने का सामान खरीदने के तरीके से लेकर रिप्रेजेंट करने के तरीके भी बदल गए हैं। हमारे देश में शादी त्यौहार को रिप्रेजेंट करते हैं आभूषण। Palmonas ने आभूषण की परिभाषा ही पलट दी है। ये रोजमर्रा इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट है। डेमी फाइन ज्वेलरी वो ज्वेलरी होती है जो सस्ती और हाई क्वालिटी के साथ आती है। इन्हें रोजाना इस्तेमाल किया जाता है। आजकल के समय में महिलाएं रोज ऑफिस जाती हैं, उन्हें सुंदर दिखाने के लिए Palmonas इस तरह की ज्वेलरी डिजाइन करता है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आप ज्वेलरी की एक विस्तृत श्रृंखला देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Controversy News: पेरेंट्स पर किए थे भद्दे कमेंट्स, ऑफर किये 2 करोड़ रुपए