Sikandar Movie Release के संबंध में लेटेस्ट अपडेट आई है कि सलमान खान की सिकंदर फ्राइडे की जगह संडे को रिलीज होने जा रही है। अरे रुकिए! इस संडे नहीं बल्कि आने वाले 30 मार्च को जो रविवार पड़ रहा है हम उस संडे की बात कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज की डेट नजदीक आ रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदांना लीड करेंगी। हालांकि सभी को ये उम्मीद थी कि सलमान खान अपनी सारी Movies की तरह Sikandar Movie को भी शुक्रवार को रिलीज करेंगे, लेकिन ये ट्रेडीशन इस बार टूट सकता है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर?
Sikandar Movie Release, फैंस को है बेसब्री से इंतजार
सिकंदर मूवी रिलीज का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री से है। अभी शूटिंग पूरी नहीं हुई है और ट्रेलर भी रिलीज नहीं किया गया है लेकिन फिल्म को लेकर जो क्यूरियोसिटी है वो देखने लायक है। Makers Fans की Curiosity बढ़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फैंस को सिकंदर का तोहफा देने वाले हैं लेकिन इसकी रिलीज की स्ट्रेटजी अभी से तैयार कर ली गई है। ये स्ट्रेटजी कितनी सही होगी ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
कहीं फिर से ना हो जाए टाइगर 3 वाला हाल
Sikandar Makers Strategy की माने तो तो 30 मार्च को संडे है, उस दिन छुट्टी होगी इसलिए फिल्म को इस छुट्टी का फायदा मिल सकता है लेकिन 30 मार्च के साथ एक प्रॉब्लम है। यदि फिल्म को आने वाली 30 मार्च को रिलीज किया जाता है तो दर्शकों को देखने के लिए केवल एक संडे ही मिलेगा और मंडे से फिर से वीक के काम शुरू हो जाएंगे, इससे फिल्म की कमाई आधी रह सकती है। इस तरह से Sikandar Movie First Weekend पूरी तरह से खराब हो सकता है। अधिकतर सलमान खान की फिल्में फ्राइडे को ही रिलीज होती हैं, यदि ये फिल्म फ्राइडे को रिलीज होगी तो हो सकता है 1000 करोड़ का सपना सच हो जाए।
Sikandar Movie Star Cast
सलमान खान की सिकंदर मूवी में सलमान खान के साथ-साथ रश्मिका मंदांना लीड रोल में दिखाई देने वाली है। इसके अलावा इस फिल्म में काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, सुनील शेट्टी और सत्यराज सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
Sikandar Movie Release: भाई जान के लिए जरूरी है फिल्म का हिट होना
सिकंदर मूवी का हिट होना सलमान खान के लिए बहुत से मायने में जरूरी है क्योंकि इस पिक्चर का बजट है 400 करोड़ रुपए। Upcoming Movies के लिए सलमान खान ने अलग लेवल पर प्लानिंग की है। यदि फिल्म बजट से कम बिजनेस करती है तो सलमान खान के स्टारडम पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन उनकी आने वाली फिल्मों की प्लानिंग पर खतरा मंडरा सकता है। दरअसल उनके फैंस के बीच जो उन्हें लेकर लेवल सेट किया गया है वो ठंडा पड़ सकता है और आने वाली फिल्मों को उनके फैंस का उतना रिस्पांस नहीं मिलेगा।
पिछली फिल्में नहीं दिखा पाई कोई कमाल
Salman Khan Movies | World Wide Collection Report | Movie Budget |
Tiger 3 | 464 करोड़ रुपये | 300 करोड़ रुपये |
Antim: The Final Truth | 58.5 करोड़ रुपये | 40 करोड़ रुपये |
Dabang 3 | 218 करोड़ रुपये | 100 करोड़ रुपये |
Bharat | 321 करोड़ रुपये | 100 करोड़ रुपये |
Race 3 | 300 करोड़ रुपये | 185 करोड़ रुपये |
सलमान खान कि पिछले चार फिल्मों का कलेक्शन देखा जाए तो फिल्मे ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाई हैं। टाइगर 3 को रिस्पांस तो अच्छा मिला लेकिन बिजनेस की बात करें तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म में 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। वही उससे पहले की तीन फिल्में भी एवरेज या फ्लॉप पर रही है इसलिए फैंस के विश्वास को फिर से जीतने के लिए सलमान खान को सिकंदर में तगड़ी परफॉर्मेंस देनी होगी वरना ऑडियंस के बीच उनका क्रेज कम होने हो सकता है। ऐसे में Makers जो मार्केट में दर्शकों के बीच सलमान खान की मूवी के लेकर जो बज बना रहे हैं, ये स्ट्रेटजी सही दिशा में जाति नजर आ रही है।