Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 14: तेरे इश्क में को रिलीज हुए भले ही 14 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार अभी भी नहीं थम रही है। आपको बता दें धनुष और कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। इसके बावजूद कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। आईए जानते हैं 14 दिन में फिल्म में कितना कलेक्शन किया:
Tere Ishq Mein Latest Collection
Tere Ishq Mein एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस में अपने कलेक्शन को लेकर चर्चा का विषय बनी है। कृति सेनन और धनुष की जोड़ी ने खूब कमाल किया। तेरे इश्क में 14वे दिन भी काफी चल रही है। Saclink के लेटेस्ट डाटा रिपोर्ट की माने तो 14वे दिन इस फिल्म में 1.65 करोड रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह से अभी तक इस फिल्म ने कुल 108.80 करोड रुपए की कमाई कर ली, हालांकि आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप Sacnilk Official Website पर क्लिक कर सकते हैं।
क्या है दमदार? फिल्म की कहानी या धनुष और कृति की जोड़ी
तेरे इश्क में रिलीज होने के बाद सिनेमाघर पर छाई हुई है। धनुष और कृति सेनन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया है। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म की स्टोरी और धनुष की एक्टिंग दोनों ही कमाल की हैं। बताया जा रहा है कि धनुष की एक्टिंग और फिल्म की दमदार स्टोरी की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
धुनष निकले दिलजले आशिकों के एंबेसडर
जहां कुछ दिनों पहले सैयारा और एक दीवाने की दीवानीयत ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी वहीं इस लिस्ट में “तेरे इश्क में” जुड़ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि रांझणा जैसे ही कहानी “Tere Ishq Mein” में भी देखने को मिलते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इस फिल्म में लड़के के साथ-साथ लड़की भी इश्क में फनाह होने वाली है।
जब धनुष बने सनकी आशिक
असल जिंदगी में भले ही सन की आशिक किसी को ना अच्छे लगते हो लेकिन फिल्मों में सनकी आशिकों की कहानी काफी हिट मानी जाती है। अब Tere Ishq Mein movie को ही ले लीजिए, धनुष ने इसमें शंकर नामके सनकी आशिक का किरदार निभाया है। जिसने फिल्म की शुरुआत में ही वार्निंग दे दी थी कि अगर वो इश्क में पड़ा तो दिल्ली जला देगा और फिल्म की कहानी जब आगे बढ़ती है तो कुछ ऐसा ही होता नजर आता है। वाकई में आनंद एल रॉय ने अपने निर्देशन से लोगों का दिल जीत लिया है।
WhatsApp Group
Join Now
