Tere Ishq Mein Box Office Collection: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) ने रविवार को कमाल कर दिया, 3 दिनों में ही फिल्म ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। फर्स्ट वीकेंड में धनुष की इस मूवी ने जमकर कमाई की है और 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि अभी फिल्म अपने बजट टारगेट से काफी दूर है। अब देखना है कि वीक डेज में फिल्म का क्या हाल होगा, चलिए जानते हैं डीटेल्स:
ये भी पढे: Tere Ishq Mein: फिल्म का पहला दिन रहा कमाल, जानिए Box office पर कैसा रहा रिजल्ट
Tere Ishq Mein Box Office Collection जानकर रह जाएंगे हैरान
डाटा की माने तो Tere Ishq Mein के हिन्दी वर्जन ने Opening Day में ही 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, बात करे तमिल वर्जन की तो ओपनिंग डे में तेरे इश्क में के तमिल वर्जन ने 75 लाख की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कुल कमाई 16.25 करोड़ रही, तीसरे दिन तेरे इश्क में के हिंदी वर्जन ने 18 करोड़ की कमाई की, वही तमिल में इसकी कमाई पहले दिन की तरह 75 लाख रही। इसके चलते Saclink के आंकड़ों के अनुसार अभी तक भारत में Tere Ishq Mein फिल्म ने एक 51.5 करोड़ की कमाई कर ली है, वही वर्ल्ड वाइड इसका आंकड़ा 66.5 करोड़ पहुंच गया है।
Tere Ishq Mein Budget
बॉलीवुड न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार तेरे इश्क में का बजट 90 करोड़ से 100 करोड़ के बीच है, इसके चलते देखा जाए तो अभी तक फिल्म ने अपने बजट का आंकड़ा पार नहीं किया है लेकिन ये माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही ये आंकड़ा भी पार कर सकती है, देखना ये है कि वीक डेज में Tere Ishq Mein फिल्म कितना चलती है, आने वाले दिनों में डाटा सामने आ जाएगा।
Tere Ishq Mein Star Cast
तेरे इश्क में की स्टार कास्ट की बात करें तो कृति सेनन और धनुष के साथ-साथ इस फिल्म में प्रकाश राज भी अहम भूमिका में नजर आ रहे है। इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल रॉय ने किया है। आपको बता दें रांझणा जो सुपरहिट फिल्म थी उसका डायरेक्शन भी आनंद एल राय ने किया था और ऐसा माना जा रहा है कि रांझणा की तरह ये फिल्म भी सुपरहिट होने वाली है।
