WhatsApp Group Join Now

Tere Ishq Mein Box Office Day 1: धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) रिलीज हो चुकी है और रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म की चर्चा जोरो शोरो से हो रही थी।  धनुष की वापसी बड़े परदे पर काफी दिनों बाद हो रही है, ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या उनकी नई फिल्म फैंस के दिलों मे जगह बना पाएगी। रिलीज होने के पहले दिन काफी कुछ क्लियर हो चुका है। बॉक्स ऑफिस (Tere Ishq Mein Box Office Day 1) पर इस फिल्म ने पहले दिन क्या कमाल किया? कैसी रही कमाई और कैसा रहा परफॉर्मेंस? चलिए जानते हैं-

Tere Ishq Mein Box Office Day 1 Collection:

धनुष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरे इश्क में (Tere Ishq Mein) सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। आपको बता दे कि साल की ये तीसरी रोमांटिक फिल्म है, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार था। इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय भी ये जानना चाहते थे कि धनुष और उनका ये प्रोजेक्ट कितना कमाल दिखाता है। रिलीज होने के बाद इस फिल्म का पहला दिन कमाल कर रहा। Saclink के डेटा के अकॉर्डिंग पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म में 16.50 करोड़ की कमाई कर ली, हालांकि ये रिपोर्ट अर्ली कलेक्शन की है।

ये भी पढे:  https://newshouse.in/entertainment/big-boss-19-ticket-to-finale-promo-video/

Tere Ishq Mein बनी साल की दूसरी रोमांटिक मूवी 

बात करें फिल्म के परफॉर्मेंस की तो साल 2025 की दूसरी सबसे रोमांटिक ओपनिंग फिल्म बन चुकी है, तेरे इश्क में। आपको बता दें अभी पहले पायदान पर अनीत और आहना की फिल्म सैयारा है जिसने 21.5 करोड़ की कमाई की थी, वो भी अपनी ओपनिंग डे पर।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे 

Tere Ishq Mein रिलीज की बाद छा गई है। उनके पहले दिन की कमाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है। आपको बता दें तेरे इश्क में (Tere  Ishq Mein) ने जॉली एलएलबी और सितारे जमीन पर को पीछे छोड़ दिया है। 4 साल बाद धनुष ने बॉलीवुड में वापसी की है और वापसी करते ही उनकी फिल्म उनके लिए काफी हिट साबित हुई। 

हिंदी ही नहीं इन भाषाओं में भी रिलीज हुई तेरे इश्क में 

धनुष और कृति सेनन स्टार फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के साथ 4.49 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली थी।  ऐसा माना जा रहा है कि वीकेंड के दौरान इस फिल्म का कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है। 

आपको बता दे आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म तेरे इश्क में की कहानी है एक टॉक्सिक लव स्टोरी की जिसमें आपको प्यार दर्द और जुनून तीनों का ग्रेट कांबिनेशन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में धनुष और कृति के अलावा प्रकाश राज और जीशान अयूब ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।