Viral Kissing Video Udit Narayan: हाल ही में एक Live Show के दौरान Udit Narayan ने कुछ ऐसा किया जो बन गया खबरों का हिस्सा। दरअसल जब उदित नारायण परफॉर्म कर रहे थे तभी उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी खींचने स्टेज के पास आती है और वो अपने Fan को Lip Kiss कर लेते हैं। ये वीडियो आग तरह वायरल होने लगा। इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रक्रिया आई। बवाल इतना चरम पर पहुंच गया कि ऊर्फी जावेद भी खुद को रोक नहीं पाई। उन्होंने जो कहा वो आपको हैरान कर देगा!
Urfi Javed ने Udit Narayan Viral Kissing Video पर किया React
ऊर्फी जावेद (Urfu Javed) जो की एक मशहूर फैशन सेंसेशन है उन्होंने उदित नारायण की उम्र पर ही Comment कर डाला। उन्होंने कहा कि “69 की उम्र में लोग ऐसा करते हैं….फिर क्लेम करते हैं कि पापा ही बड़ा नाम करेंगे”। उनके इस बयान पर लोगों के काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
Viral Kissing Video: Udit Narayan ने दी थी सफ़ाई
जब उदित नारायण का Kissing Video Viral हुआ था तब उस पर बहुत ही बवाल मचा था। लोग काफी उल्टी सीधी बात उन्हें कह रहे थे और बुरी तरह से उन्हें Troll किया जा रहा था। उदित नारायण(Udit Narayan) ने इस पर काफी कैजुअल रिएक्शन दिया है। उन्होंने बोला कि फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है, पर हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम सभ्य समाज का हिस्सा हैं। कुछ लोग अपना प्यार दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। अब इसको उड़ा कर कुछ नहीं किया जा सकता। भीड़ में बहुत से लोग हैं, सिक्योरिटी भी है। हमें इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।”
उनके इस बयान से लगता है कि उदित नारायण को अपने किए का जरा भी पछतावा नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान ये तक का डाला कि वो जीवन के उस पड़ाव पर हैं जहां कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है। दुनिया भर के लोग उनके म्यूजिक इवेंट पर पहुंचते हैं और वहाँ फैंस की दीवानगी देखने लायक होती है। वीडियो में जो देखा गया वो उनके और उनके फैंस के बीच के रिश्ते का इजहार था।
ये भी पढ़े: Possessive Relationship: अगर आपका पार्टनर कर रहा है यह तो हो जाएं सतर्क
🚨 Shocking twist in the #UditNarayan viral video – the woman kissed first without consent, then Udit reciprocated. Is there a double standard for #AlphaMen in the spotlight? #RichAndFamous
— Bharggav Roy 🇮🇳 (@Bharggavroy) February 2, 2025
Bigg Boss Fame हैं Urfu Javed
ऊर्फी जावेद (Urfu Javed) बिग बॉस फेम रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने एंटरटेनमेंट पोर्टल के बातचीत के दौरान उदित नारायण की वायरल किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर ये बयान दिया। आपको बता दे उर्फी (Urfu Javed) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उनका फैशन सेंस काफी अजीबोगरीब है। वो किसी के लिए भी कुछ भी कह देती है। वो अक्सर हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। यही वजह है कि उन्होंने उदित नारायण की कंट्रोवर्सी किसिंग पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
Social Media पर है फेमस
Urfi Javed सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जाती हैं। वो किसी भी वेस्ट चीज से कपड़े बनाकर पहन लेती है, उनका ये अजीबोगरीब फैशन सेंस ही उन्हे फेमस कर रहा है। उनकी एक खासियत है कि जो कपड़े वो पहनती हैं वो खुद ही डिजाइन करती हैं। नीचे पोस्ट में देखिए किस तरह से उर्फी अपने कपड़ों की डिजाइनिंग कर रही हैं-
ये भी पढ़े: Reliance Jio new Valentine Day offer: दोबारा आया 189 का प्लान, Couples हुए खुश, अब खूब होंगी बातें