Valentine week release: Amitabh Rekha's love story
Valentine week release: Amitabh Rekha's love story

Valentine Week Release: अमिताभ बच्चन और रेखा Superhit Couples थे। अरे-अरे हम रियल लाइफ की नहीं बल्कि रील लाइफ की बात कर रहे हैं। परदे पर इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। एक बार फिर से शुरू हो सकती है अमिताभ-रेखा की Love Story। Valentine’s Week में कई पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज किया जा रहा है जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ देखी जा सकती है, उन्हें में से एक है “सिलसिला”, जो काफी हिट हुई थी। अब ये फिल्म आर्काइव की तरफ से 4K वर्जन के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज की जा रही है। जानिए पूरी डिटेल्स-

Valentine Week Release

Valentine Week 2025 के तहत बड़े पर्दे पर बहुत सी रोमांटिक फिल्में रिलीज हो रही है। जैसे कि चांदनी,आवारा, आराधना आदि। इन्हीं में से एक फिल्म ‘सिलसिला’ है जो अपने समय में सुपरहिट हुई थी। यह फिल्म वेलेंटाइन वीक(Valentine Week) के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रिलीज की गई है। इस फिल्म के डायरेक्टर थे यश चोपड़ा। जया बच्चन, शशि कपूर और रेखा के साथ-साथ अमिताभ भी इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे थे। 

Valentine Week Release: ये कहाँ आ गये हम…

सिलसिला का बेहद लोकप्रिय गाना “ये कहां आ गए हम” आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। इस फिल्म को 1981 में रिलीज किया गया था इस फिल्म का गाना देखा एक ख्वाब है भी बहुत प्रचलित हुआ था। एक बार फिर से आप अपने  फेवरिट कलाकारों को बड़े पर्दे पर एक साथ देख सकेंगे। 

Valentine Week Release: चाँदनी

वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी के दिन आ रही है श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘चांदनी’। इस फिल्म को भी यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और श्रीदेवी ने। ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है। इस फिल्म का गाना ‘चांदनी ओ मेरी चांदनी…’ आज भी लोकप्रिय है। इस फिल्म को 1989 में रिलीज किया गया था और उस समय ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फ़िल्म थी। फिल्म में श्रीदेवी का अभिनय काबिले तारीफ था। 

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra Brother Marriage: Desi Girl की विदेशी सास का ये अवतार देखकर रह जाएंगे दंग

Valentine Week Release: आवारा

आने वाली 21 फरवरी को पीवीआर और इनॉक्स में राज कपूर की क्राईम ड्रामा फिल्म आवारा भी रिलीज की जाएगी। हालांकि ये फिल्म किसी तरह के लव एंगल से रिलेटेड नहीं है लेकिन इस फिल्म को लीजेंडरी फिल्मों में से एक माना जाता है। नरगिस और राज कपूर के Characters इस फिल्म में काफी पसंद किये गए। इस Movie में नरगिस के साथ-साथ राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को 1991 में रिलीज किया गया था, फिल्म सुपर हिट साबित हुई थी। 

Valentine's week release: Amitabh Rekha's love story
Valentine’s week release: Amitabh Rekha’s love story

Valentine Week Release: आराधना

पीवीआर में आराधना को 28 फरवरी को रिलीज किया जाएगा इस फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।  इस उनके गाने काफी हिट गए थे। उनमें से “रूप तेरा मस्ताना…” “मेरे सपनों की रानी…”और “कोरा कागज….”। 

PVR Cinema ने Share किया अपडेट

पीवीआर सिनेमा की तरफ से इंस्टाग्राम के ऑफिशियल हैंडल पर इन फिल्मों का अपडेट शेयर किया गया है। कैप्शन पर दिख रहा है कि “प्रतिष्ठित कहानियाँ एक बार फिर से आ रही है बड़े पर्दे पर और साथ ही उन फिल्मों का नाम भी लिखा है जिन्हें फिर से रिलीज किया जाएगा।” इंस्टाग्राम पर पीवीआर सिनेमा की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें आप इन फिल्मों की मिक्स झलक देख सकते हैं। इस वीडियो की एडिटिंग वाकई में कमाल की है। 

तो अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं Valentine Week को Memorable बनाने की तो अपनी प्लानिंग लिस्ट में Valentine’s Week Release “सिलसिला और चांदनी” को शामिल करना ना भूले। इसके अलावा यदि आपको पुरानी फिल्में पसंद है तो “आराधना और आवारा” आपके लिए हो सकती है बेहतर विकल्प। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

ये भी पढ़ें: Chia Seeds in Hindi: ये छोटे Seeds है कमाल के, बूस्ट करेंगे इम्यूनिटी और होंगे ढेर सारे फायदे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *