Chhava Movie Review: बहुत कम ही ऐसी फिल्में होती है जो Viewers को इतना प्रभावित करती हैं की फिल्म के अंत में उनकी आंखों में आंसू होते हैं। Chhava उन फिल्मों में से एक है जो Viewers की दिलो दिमाग पर छा सकती है। Vicky Kaushal के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया। समय के साथ-साथ विकी कौशल का न सिर्फ स्टारडम बढ़ रहा है बल्कि उनकी एक्टिंग भी कमाल की हो रही है। इस फिल्म को हिट बनाने के लिए विकी ने अपनी की जान लगा दी है। बॉलीवुड में छावा जैसी मूवी कम ही बनती है।
Chhava Movie Review
14 फरवरी 2025 यानी आज छावा मूवी(Chhava Movie) बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी गई है। रिलीज होने से पहले इस फिल्म ने करोड़ों कमा लिए। इस फिल्म की लाखों एडवांस बुकिंग की गई जिससे फिल्म की एक शानदार शुरुआत रही। आंखों की माने तो कल तक इस फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के जरिये 10 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के क्रिटिक्स भी छावा की तारीफें करते नहीं थक रहे। अभी तक जिन व्यूवर्स ने फिल्म को देखा है उनकी तरफ से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। निर्देशक के तौर पर लक्ष्मण उतेरकर हिट हो गए हैं। लक्ष्मण ने इससे पहले लुका छुपी, हिंदी मीडियम और मिमी जैसी फ़िल्में बनाई हैं लेकिन इस बार जो उन्होंने फिल्म बनाई है वो वाकई में ऐतिहासिक है। Chhava के बारे में Film Critic Hemant Sanganee भी अपने Social Media X Handle पर खूब तारीफें कर रहे हैं।
#Chhaava #FilmReview
Vicky Kaushal IN AND AS #CHHAAVA #ChhatrapatiSambhajiMaharaj CHHAA GAYE 👌🙏
(⭐️⭐️⭐️⭐️✨️Stars )
A Powerful Ode & A Cinematic Tribute to a Legendary Maratha King and the Spirit of Maratha Bravery 💪Smartly and Judiciously handled & Executed by the… pic.twitter.com/HC6I6GeNVi— HEMANT SANGANEE (@HemantSanganee) February 13, 2025
Chhava Movie Review: सोशल मीडिया पर मिल रहा है तगड़ा सपोर्ट
X पर IndiaCinemaLover के पेज पर एक सोशल मीडिया यूजर ने छावा फिल्म की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि 2025 की पहली सुपरहिट मूवी होने वाली है छावा। डायलॉग हो या वीएफएक्स, एक्शन हो या सेट की डिजाइन, सभी गूसबंप्स देने वाली है। विकी कौशल(Vicky Kaushal) का परफॉर्मेंस एक नंबर का है। X पेज पर इस फिल्म को 5 में से 4.5 की रेटिंग भी दी गई है।
#Chhaava is going to be Bollywood first clean superhit movie of 2025🔥
The dialogue,set pieces,VFX,action all like wow and you will feel goosebumps❤️🔥The performance of #VickyKaushal IN AND AS#ChhatrapatiSambhajiMaharaj CHHAA GAYE👌🙏#RashmikaMandanna #Shivaji
Rating: 4.5/5 pic.twitter.com/pnEqf1tyJg
— IndianCinemaLover (@Vishwa0911) February 14, 2025
ओवरआल देखा जाए तो Chhava Movie को दर्शकों का अभीतक Positive Response मिला है। आइए जानते हैं लोग फिल्म देखने के बाद क्या रिस्पॉन्स दे रहे हैं?
Action Scene हैं कमाल के
Chhava Movie में हॉलीवुड की कई फिल्मों के एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे जो बहुत ही ज्यादा कमाल के हैं, इसके डायलॉग ड्रैमेटिक और असरदार है। इस फिल्म से शुरुआत से ही कनेक्शन बन जाता है जो Viewers को सीट से हिलने नहीं देता।
ये भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 Teaser Release: एक बार फिर से बाबा निराला का होगा जलवा!
Chhava Movie Review: विकी कौशल के करियर की बेस्ट मूवी है छावा
छावा देखने के बाद जो दर्शकों से रिव्यू मिल रहे हैं उसके अनुसार मूवी देश के इतिहास, जुनून, भावनाओं और देशभक्ति का परफेक्ट कोंबो है। विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया कि वो कितने Sincere एक्टर हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही है। विकी कौशल के अंदर नया सीखने और नया करने का जो जुनून है वो उन्हें दिन-ब-दिन हिट बनाता जा रहा है और छावा इसका Best Example है।
#Chhaava : Vicky Kaushal gave his BEST 🫡🫡 but movie overall remains DECENT (3 ⭐/5)
The movie starts on high notes with #VickyKaushal owning each and every scene.. he is into the character from the very first shot. #RashmikaMandanna will be over boarded with many new… pic.twitter.com/sSQemcTv6G
— Pan India Review (@PanIndiaReview) February 14, 2025
Chhatrapati Sambhaji biopic रहेगी हिट
Chhava Movie Chhatrapati Sambhaji biopic पर आधारित है।जिसमें रश्मिका मंदाना (येसुबाई) और विकी कौशल के साथ-साथ औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं अक्षय खन्ना। फ़िल्म में उनके काम की भी काफी तारीफें की जा रही है। अक्षय खन्ना का रोल इतना दमदार है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफें हो रही है। लोग लिख रहे हैं कि औरंगजेब खुद ही कंफ्यूज हो सकता है कि आखिर असली औरंगजेब कौन है।
#Chhaavareview | A brilliant film which must be watched
⭐⭐⭐⭐1/2@vickykaushal09 has given career best performance @iamRashmika has phenomenal screen presence #akshaykhanna is phenomenal, aurangzeb confuse hoga asli kaun hai#vineetkumarsingh is superb, climax main… pic.twitter.com/Y8PCMNxX1U
— Amit Bhatia (ABP News) (@amitbhatia1509) February 13, 2025
ओवरऑल देखा जाए तो इस वीकेंड के लिए अच्छा मनोरंजन ला सकती है छावा मूवी। अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है तो अपने वीकेंड प्लान लिस्ट में इसे जरूर शामिल करें।
ये भी पढ़ें: Jio Hotstar App का Teaser आया सामने, Users को नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो का मिलेगा एक्सपीरियंस