Vicky Kaushal Top 5 Movies
Vicky Kaushal Top 5 Movies

Vicky Kaushal Top 5 Movies: Chhava की Grand Opening के बाद चारों तरफ विकी कौशल(Vicky Kaushal) की दमदार एक्टिंग की तारीफें हो रही है। विकी के लिए ये नया प्रोजेक्ट था जिसमें उन्होंने इतना बढ़िया काम किया कि दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली। इस फिल्म को न सिर्फ बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर रिस्पांस मिला है बल्कि ग्लोबल लेवल पर ये फिल्म काफी पसंद की गई है। ऐसा नहीं है कि विक्की ने केवल छावा में ही दमदार एक्टिंग की है।  सैम बहादुर, राजी और उरी के साथ-साथ बहुत सी ऐसी फ़िल्में हैं जिसमें Vicky Kaushal की Acting की जमकर तारीफ की गयी। आईए जानते हैं विकी कौशल की टॉप 5 मूवीस के (Vicky Kaushal Top 5 Movies) बारे में

Vicky Kaushal Top 5 Movies में शामिल है उनकी पहली मूवी मसान

विकी कौशल की अद्भुत एक्टिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जिस फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की वो फिल्म सुपरहिट साबित हुई। मसान उनकी पहली फिल्म थी, जो एक रोमांटिक ड्रामा थी। इस फिल्म में विकी की एक्टिंग से लोग काफी इंप्रेस हुए थे। आपको जानकार हैरानी होगी कि पूरी फिल्म को विक्की ने अपने दम पर हिट कराया था। 

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

इस मूवी को भारत में होने वाली सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाया गया था। Vicky Kaushal Top 5 Movies में Uri एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। ये फिल्म जब रिलीज हुई तो शुरुआत में तो इसे ठीक-ठाक का ग्रेड मिला लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए ये Film ज्यादा पॉपुलर होती गई। Uri पूरे 2 महीनों तक सिनेमाघरों में छाई रही। अभी तक इस फिल्म को पसंद किया जाता है। ये एक वर्ल्डवाइड हिट फिल्म थी जिसमें विकी ने इतना दमदार अभिनय किया कि उनका कैरेक्टर लोग आज भी नहीं भूल पाए। 

लव पर स्क्वायर फुट

विकी कौशल ने लव पर स्क्वायर फुट में एक आम आदमी का रोल निभाया है जो एक छोटा सा फ्लैट खरीदने का सपना देखता है। ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी है जिसमें विकी की एक्टिंग बिल्कुल नेचुरल है लेकिन इस एक्टिंग ने भी लोगों को इंप्रेस कर दिया। इस फिल्म को OTT रिलीज किया गया था, जिस वजह से इसे कम पापुलैरिटी मिली लेकिन विकी की एक्टिंग इसमें भी शानदार रही। 

सैम बहादुर

विकी कौशल और सान्या मल्होत्रा की फिल्म सैम बहादुर भी कमाल की रही। भारतीय सैनिक सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली। इस Movie को सुपरहिट घोषित किया गया था। फिल्म में विकी की एक्टिंग वाकई में कमाल की है। इस फिल्म ने 5 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। 

राजी

Vicky Kaushal की फिल्म राजी में विक्की का रोल भले ही ज्यादा समय का ना हो लेकिन उन्होंने जितना रोल निभाया वो यादगार रहा। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थी। विकी कौशल इस फिल्म में आलिया भट्ट के पाकिस्तानी पति बनते हैं जो पाकिस्तानी सेना में होते हैं। राजी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म की निर्देशक थी मेघना गुलजार। पहले ही दिन Movie ने 7 करोड़ 53 लाख रुपए की कमाई की। 

Vicky Kaushal Networth

विकी कौशल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर झंडे गाड़ दिए हैं। शायद ही कोई ऐसा एक्टर हो जो बिना किसी सपोर्ट के बॉलीवुड में इतना ग्रो किया हो। Vicky Kaushal Networth की बात करें तो वो है लगभग 140 करोड़ रुपए। उनकी इनकम सोर्स फिल्में और विज्ञापन है। इसके अलावा उन्हें इंस्टाग्राम पर 19.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। विज्ञापन और एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस है 2 से 3 करोड़ रुपए। Vicky Kaushal के पास Luxury Cars का Wide Collection देखा जा सकता है। Normal Movie के लिए विकी 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। Chhava Movie के लिए Vicky Kaushal ने 10 करोड़ रुपये लिए।

ये भी पढ़ें: Chhaava Release Day 2 Collection: छा गए संभाजी, जानिए क्यो देखें Vicky Kaushal Chhava?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *