Lado Laxmi Yojana
WhatsApp Group Join Now

Lado Laxmi Yojana: हरियाणा की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Laxmi Yojana) की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। बीते 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री नैब सैनी की तरफ से लाभ राशि लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। अगर आपने भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप अपने खाते को चेक करके ये सुनिश्चित कर सकती हैं कि आपके अकाउंट में दूसरी किस्त आई है या नहीं! आईए जानते हैं कैसे चेक करें लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त (Lado Laxmi Yojana 2nd Installment) का स्टेटस? 

Lado Laxmi Yojana 2nd Installment Release 

केंद्र सरकार के साथ-साथ देश के कई राज्य की सरकार लगातार महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लांच कर रही है, जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिलती है और उनकी छोटी-छोटी ज़रूरतें पूरी होती है। इस समय हरियाणा सरकार की तरफ से लांच की गई Deen Dayal Lado Laxmi Yojana की चर्चा जोरों से हो रही है, क्योंकि 3 दिसंबर को सरकार की तरफ से हरियाणा की लाखों महिलाओं के खाते में दूसरी किस्त (Lado Lakshmi Yojana second installment) ट्रांसफर कर दी गई है। 

25 सितंबर 2025 से शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना उन महिलाओं के लिए एक वरदान है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। हरियाणा राज्य की महिलाओं की आर्थिक मदद और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया था और आप जानना चाहती हैं कि आपकी खाते में पैसे पहुंचे हैं या नहीं तो आपको अपने अकाउंट का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। 

Lado Laxmi Yojana 2nd Installment ऐसे चेक करें स्टेटस 

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सरकार की तरफ से आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए महिलाएं अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकती हैं। आपको अपने मोबाइल फोन में ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन खोलनी है और ट्रेक एप्लीकेशन के सेक्शन में जाना है। यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना है। जैसे ही आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करेंगे आपको योजना की किस्त का स्टेटस पता चल जाएगा कि आपके खाते में योजना की सेकंड इंस्टॉलमेंट आई है या अभी पेंडिंग है।

ये भी पढ़ें: Mahatari Vandana Yojana 2025: Superhit योजना के 1000 रूपये अकाउंट में आए या नहीं! ऐसे करें चेक

कैसे करें Lado Laxmi Yojana App Download?

यदि आपके मोबाइल में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Deen Dayal Lado Laxmi Yojana) का एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं है तो इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर पर जाना है। यहां आपको सर्च बार में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Deen Dayal Lado Laxmi Yojana) का नाम डालकर इस एप्लीकेशन को सर्च करना है। इसके बाद आपको इंस्टॉल करें का एक ऑप्शन आएगा जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे ये एप्लीकेशन आपका फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

KYC है जरूरी 

हरियाणा सरकार की तरफ से लांच की गई लाडो लक्ष्मी योजना की कि कई बार पेंडिंग हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जिन महिलाओं की केवाईसी अधूरी है उन्हें लाभ की राशि नहीं मिलती। अगर आपको भी एप्लीकेशन में पेंडिंग या इनकंप्लीट जैसा स्टेटस दिखाता है तो आप चेक कर लें कि कहीं आपकी केवाईसी अधूरी तो नहीं या फिर आपने अपनी लाइव फोटो अपलोड की थी या नहीं। जैसे ही आप सारी जानकारी अपडेट कर देते हैं, आपका स्टेटस अपडेट हो जाएगा और आपका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

आधार लिंक कराना है जरूरी 

लाडो लक्ष्मी योजना में केवाईसी और लाइव फोटो के साथ-साथ आधार लिंक करना भी जरूरी कर दिया गया है जिन महिलाओं का आधार लिंक नहीं होगा उनके किस्त के पैसे भी रोक दिए जाएंगे इसलिए ये सुनिश्चित जरूर कर लें कि अपने आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी की है या नहीं। केवाईसी, लाइव फोटो, आधार लिंक, सही बैंक डिटेल्स और आईएफएससी कोड दर्ज करने के बाद 24 से 48 घंटे में वेरिफिकेशन पूरा होता है और पैसा अगली लिस्ट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।