CSK vs MI Predicted Playing 11: IPL 2025 का आगाज बस होने ही वाला है 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा जहां पांच बार आईपीएल चैंपियंस मुंबई इंडियंस की नजरे पिछले सीजन में मिली निराशा के बाद दमदार वापसी पर होगी। मुंबई इंडियंस ने यह आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि सूर्यकुमार यादव CSK के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम की कप्तानी करेंगे। मुंबई इंडियंस अपने जोश का आगाज सीएसके के खिलाफ मैच खेलकर करेगी, पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस का 23 मार्च को होना है।
CSK vs MI Predicted Playing 11
CSK predicted playing 11: चेन्नई सुपर किंग की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान) रचित रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, सैम करेन,एम एस धोनी, माथीसा पथराला,खलील अहमद।
MI predicted playing 11: मुंबई इंडियंस की संभावित टीम
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मेंस, नमन धीर,अर्जुन तेंदुलकर, मिशेल्स सेंटिनल, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट।
Pitch report: कैसा रहेगा मैदान का मिजाज?
यह मैच नाम में खेला जा रहा है जहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिल सकता है जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर भी अपना छाप छोड़ सकते हैं CSK vs MI toss prediction के अनुसार टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है क्योंकि टारगेट को देखते हुए टीम मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग की घातक टीम
एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर होगा यह मुकाबला, पिच की सतह धीमी होने की उम्मीद है और बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है, CSK के पास एक संतुलित टीम है और टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड करेंगे इस टीम के पास एस धोनी रवींद्र जडेजा औररविचंद्रन, अश्विन जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो लाइनअप में गहराई और अपार अनुभव जोड़ते हैं सीएसके की तेज गेंदबाजी के लिए मातेश पथिराना और खलील अहमद शामिल होंगे यह जोड़ी एक घटक तेज गेंदबाजी करने का प्रयास करेगी।
CSK vs MI Predicted Playing 11
यह मैच आईपीएल 2025 का सबसे बेहतरीन मैच होने वाला है जिसके लिए फैंस में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है, चेन्नई सुपर किंग(CSK) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार है 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में या मैच खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों से सजी लाइनअप होगी।
ये भी पढ़े: CSK vs MI 2025: मैच की तारीख, स्थान व टिकट बुकिंग की पूरी जानकारी