IPL 2025 CSK Latest News
IPL 2025 CSK Latest News

IPL 2025 CSK Latest News: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को इस सीजन ट्रॉफी जीतने के लिए न सिर्फ मैच जीतने होंगे, बल्कि नेट रन रेट (NRR) का भी खास ध्यान रखना होगा।

CSK की धमाकेदार शुरुआत, फिर भी खतरा क्यों? IPL 2025 CSK Latest News

हाल ही में हुए मैच में CSK ने मुंबई इंडियंस (MI) को मात देकर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे, जिसका पीछा CSK ने 19.1 ओवर में 4 विकेट रहते कर लिया। हालांकि, यह जीत टीम के लिए चिंता का विषय भी बन सकती है क्योंकि CSK का नेट रन रेट बहुत ज्यादा नहीं बढ़ पाया।

IPL 2025 CSK Latest News: नेट रन रेट की वजह से हो सकती है परेशानी (NRR) 

आईपीएल में सिर्फ पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में आना ही जरूरी नहीं होता, बल्कि नेट रन रेट (NRR) भी काफी अहम भूमिका निभाता है। आईपीएल 2024 में चौथे स्थान की टीम ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी। CSK समेत अन्य तीन टीमों के भी 14 अंक थे लेकिन खराब NRR के कारण CSK प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। अगर इस बार भी CSK अपने मैच क्लोज मार्जिन से जीतती है, तो NRR के कारण फिर से प्लेऑफ से बाहर हो सकती है।

IPL 2025 CSK के लिए आगे क्या चुनौतियां हैं?

टीम को अपने लक्ष्य को जल्दी से जल्दी हासिल करना होगा ताकि उनका NRR बेहतर हो सके। अगर CSK को टॉप-4 में जगह बनानी है तो उन्हें विरोधी टीमों को कम स्कोर पर रोकना होगा और लक्ष्य को तेजी से चेज़ करना होगा। अगर CSK को प्लेऑफ में आसानी से जगह बनानी है तो उनके गेंदबाजों को तेज विकेट निकालने होंगे ताकि विपक्षी टीम बड़े स्कोर ना बना सके।

CSK का अगला मुकाबला – बड़ा टेस्ट ! CSK vs RCB IPL 2025

CSK का अगला मुकाबला 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। यह मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB इस बार मजबूत नजर आ रही है, ऐसे में CSK को अपनी रणनीति में सुधार करना होगा।

क्या CSK इस बार प्लेऑफ में जगह बना पाएगी?

CSK के फैंस को उम्मीद होगी कि टीम नेट रन रेट को बेहतर करते हुए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करेगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपनी गेंदबाजी और रणनीति पर खास ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma IPL 2025 का शर्मनाक प्रदर्शन, हिटमैन की फैंस ने लगा दी क्लास !