ipl-2025-good-news-fans

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में आपको समय ही बचा है। ऐसे में लंबे समय से चोट की वजह से बाहर चल रहे खिलाड़ी अपने फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं और लगातार टेस्ट देकर आईपीएल की तैयारी में लगे हुए हैं। इस बीच आईपीएल (IPL 2025) की दावेदार माने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि चौट के कारण आईपीएल खेलने को लेकर बने सस्पेंस के बीच संजू सैमसन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

Rajasthan Royals के फैंस के लिए खुशखबरी

यहां खबर राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए काफी ज्यादा बड़ी है। संजू सैमसन (Sanju Samon) अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और उनकी कप्तानी टीम दूसरे क्वालिफायर तक का सफर तय कर चुकी है। संजू सैमसग अपनी कप्तानी, विकेटकीपिंग और धमाकेदार बल्लेबाजी से हमेशा अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने से पहले उनका फिटनेस टेस्ट पास करना टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, हालांकि विकेटकीपिंग के लिए अभी एक को टेस्ट देना है।

IPL 2024 में खूब बोला था Sanju Samon का बल्ला

आईपीएल में संजू को परफॉर्मेंस की बात की जाए तो पिछले सीजन उनका बल्ला जमकर बोला था। संजू ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेले 15 मैचों में 153 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 531 रन ठोके थे। संजू ने इस दौरान पांच अर्धशतक भी जमाए थे, हालांकि संजू को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन जब भी उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है उनका बल्ला खूब बोला है।

Rajasthan में हुए है बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने इस बार टीम में नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इस बार बड़े चेंज देखने को मिलने वाले हैं। इस वजह से राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) में काफी मजबूत टीम मानी जा रही है। इतना ही नहीं कई खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है जोकि टीम की मजबूती को दर्शाता है। टीम में ओपनिंग से लेकर आखरी तक बल्लेबाजी दिखाई देते हैं। यही कारण है की टीम आईपीएल 2024 में कई बार बड़े स्कोर बनाने में सफल रही थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में कहां देखें IPL 2025? किस ऐप पर होगी live Streaming, यहां जानें सबकुछ