IPL 2026 Punjab Kings Playing XI: पंजाब किंग्स में उसे समय सबको हैरानी में डाल दिया जब फ्रेंचाइजी ने अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया। IPL 2026 Auction से पहले ही टीम में 21 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिसमें से 6 खिलाड़ी विदेशी है और बाकी सब इंडियन। ऐसा माना जा रहा है कि ये टीम ऑक्शन में सिर्फ चार खाली स्टाल के साथ उतरने वाली है। IPL 2026 Auction से पहले आइए जानते हैं Expected Punjab Kings Playing XI के बारे में
IPL 2026 Punjab Kings Playing XI
आईपीएल के फैंस के लिए यह खबर बहुत बड़ी हो सकती है कि पंजाब किंग्स की टीम में IPL 2026 के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पंजाब किंग्स ने सर्वाधिक 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पिछले सीजन में पंजाब किंग अय्यर की कप्तानी में रनर अप रह चुकी है इसलिए फ्रेंचाइजी इस सीजन में अपनी टीम में ज्यादा बड़े बदलाव नहीं करना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2026 Punjab Kings Playing XI में अधिकतर खिलाड़ी पिछले सीजन वाले ही हो सकते हैं।
IPL का मैच और अय्यर की कप्तानी
IPL 2026 Punjab Kings Playing XI के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आईपीएल 2025 में जिस तरह से टीम के लिए अय्यर ने कप्तानी की वो वाकई में काबिले तारीफ थी। पिछले सीजन में अय्यर को पहली बार कप्तानी मिली और अय्यर ने अपनी कप्तानी में टीम को पहुंचा दिया फाइनल तक। यह हनुमान लगाया जा रहा है कि यदि पंजाब किंग्स के कप्तान (Punjab Kings Captain) अय्यर ही रहे तो हो सकता है इस बार आईपीएल 2026 विनर पंजाब किंग्स ही हो।
अय्यर को मिला शानदार जोड़ीदार
IPL 2026 की शुरुआत अभी नहीं हुई है लेकिन इससे पहले ही श्रेयस अय्यर को अपना जोड़ीदार मिल गया है। जी हां पंजाब किंग्स में उप कप्तान के तौर पर उतरेंगे शशांक सिंह। शशांक ने पंजाब किंग्स के लिए पिछले दो सीजन में बहुत ही धमाकेदार बल्लेबाजी की है, उनका शानदार प्रदर्शन देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। कप्तान और उप कप्तान के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि Punjab Kings Team को कैसे आईपीएल 2026 का विनर बनाया जाए। मैनेजमेंट को दोनों से ही बहुत उम्मीदें हैं। अब ये जोड़ी मैदान में क्या कमाल दिखाती है? ये तो आईपीएल 2026 का सीजन ही बताएगा।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11 (IPL 2026 Punjab Kings Playing XI)
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (IPL 2026 Punjab Kings Playing XI) के बारे मे अभी कोई भी Official जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक रिपोर्ट्स की माने तो टीम मे बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर और उपकप्तान शशांक सिंह को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही नेहाल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, लॉकी फर्ग्युसन, अर्शदीप सिंह, प्रियांश आर्य, मार्को यानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवन, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को IPL 2026 Punjab Kings Playing XI मे शामिल किया जा सकता है।
