IPL captains salary 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और हर साल की तरह इस बार भी क्रिकेट के फैंस को अपनी टीम के कप्तान और उनकी सैलरी जानने को लेकर उत्साह में है आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में लगती है लेकिन कप्तानों की सैलरी हमेशा चर्चा का विषय रहती है इस बार कई नए चेहरे कप्तानी करते हुए दिखेंगे वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी अपने टीम का नेतृत्व करेंगे तो चलिए जानते हैं इस बार किसकी कितनी सैलरी (IPL captains salary 2025) है और Salary के बारे में विस्तार से जानते हैं।
IPL captains salary 2025: कौन सबसे ज्यादा कमा रहा है?
हर टीम अपने कप्तान को उसके अनुभव और काबिलियत के हिसाब से सैलरी भुगतान करती है इसी के चलते इस साल कुछ कप्तान मोटी रकम ले रहे हैं और कुछ खिलाड़ियों को अपेक्षाकृत कम सैलरी पर टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है।
IPL captains salary 2025 कुछ इस प्रकार है…
ऋषभ पन्त (LSG) – 27 करोड़
श्रेयस अय्यर (PBKS) – 26.75 करोड़
पैट कमिंग (SRH) – 18 करोड़
श्रुतुराज गायकवाड़ (SCK) – 18 करोड़
संजू सैमसन (RR) – 18 करोड़
अक्षय पटेल (DC) – 16.5 करोड़
शुभमन गिल (GT) – 16.5 करोड़
हार्दिक पंड्या (MI) – 16.35 करोड़
रजत पाटीदार (RCB) – 11 करोड़
अजिंक्य रहाडे (KKR) – 1.5 करोड़
ये भी पढ़े: CSK vs MI 2025: मैच की तारीख, स्थान व टिकट बुकिंग की पूरी जानकारी
सबसे महंगे और सबसे सस्ते कप्तान
सबसे महंगे कप्तान– ऋषभ पंत 27 करोड़
सबसे सस्ते कप्तान– अजिंक्य रहाणे 1.5 करोड़
IPL captains salary 2025
हर साल आईपीएल कैप्टन सैलेरी बदलती रहती है और खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनकी सैलरी पर असर डालता है आईपीएल 2025 में कप्तानों की सैलरी (IPL captains salary) उनके प्रदर्शन को कितना प्रभावित करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। आईपीएल 2025 में कप्तानों की सैलरी काफी चर्चा में है जहां कुछ युवा खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिली है वही अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है अब देखना यह होगा कि यह कप्तान अपनी-अपनी टीमों को किस ऊंचाई तक ले जा पाते हैं और यह आईपीएल का खिताब कौन अपने नाम करता है।
शुरू होने में बचे है गिनती के दिन
IPL 2025 के 18 सीजन के आगाज में अब महज गिनती के ही कुछ दिन बचे हैं इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा कर और आरसीबी आमने-सामने होंगे आईपीएल के सभी 10 टीमों ने अपने कप्तान का भी ऐलान कर दिया है।