IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। हर साल इस लीग में कई नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो अब तक अटूट बने हुए हैं। हम ऐसे ही कुछ अनब्रेकेबल IPL रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है।
IPL Records: सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने अब तक 8004+ से अधिक रन बना लिए हैं। उनकी कंसिस्टेंसी और बेहतरीन बैटिंग इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल बना देती है।
विराट कोहली ने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं, वही शिखर धवन ने 206 मैचों में 6244 रन बनाए हैं, और रोहित शर्मा ने 201 मैचों में 5935 रन बनाए हैं, और श्रेयस रैना ने 200 मैचों में 5520 रन बनाए हैं, एबी डिविलियर्स ने 184 मैचों में 5172 रन बनाए हैं!
IPL Records : सबसे तेज़ सेंचुरी
क्रिस गेल का नाम आते ही बड़े-बड़े छक्कों की याद आ जाती है। उन्होंने 2013 के आईपीएल में क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंद में 175 रन बनाए थे जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे जो आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा है।
IPL Records में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल न केवल सबसे तेज़ सेंचुरी बल्कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी टॉप पर हैं। उनके नाम IPL में 350+ छक्के दर्ज हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।और इनकी एसी ही परफोर्मेंस से क्रिकेट लवर्स इनके दीवाने है!
IPL Records : एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
IPL 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है। लगातार सबके रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ने वाले विराट कोहली इस बार आईपीएल 2025 में भी धूम मचा सकते है और फैन्स का दिल जीत सकते है, जिस समय का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है!
IPL Records : सबसे ज्यादा हैट्रिक
भारतीय स्पिनर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में अब तक 170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं अमित मिश्रा ने 158 आईपीएल मैच में यह कारनामा कर दिखाया है!
IPL Records : सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली टीम
मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे ज्यादा बार IPL टाइटल जीत चुकी हैं। MI ने अब तक 5 बार जबकि CSK ने भी 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है।
ये भी पढ़े: IPL 2025 Prize Money: जानिए विजेता को कितनी मिलेगी इनामी राशि?