RCB Unbox Event: IPL 2025 की शुरुआत बहुत जल्दी ही होने वाली है लेकिन इससे पहले आरसीबी इनबॉक्स इवेंट का आयोजन धूमधाम से करने की तैयारी की जा रही है। इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य है फैंस और खिलाड़ियों के बीच अच्छा Interaction हो सके। इतना ही नहीं आईपीएल 2025 के लिए ऑफीशियली आरसीबी जर्सी पर से इस इवेंट में पर्दा भी उठाया जाएगा। आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स–
फैंस को है RCB Unbox Event का इंतज़ार
RCB Unbox Event में बहुत से रोमांचक परफॉर्मेंस भी दिखाए जाएंगे। इन कार्यक्रम की प्रस्तुति में शामिल होंगे तिमी ट्रंपेट, डीजे मैक जैसे कलाकार। इतना ही नहीं कन्नड़ पार्श्व गायक संजीत हेगड़े और ऐश्वर्या रंगराजन की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा कन्नड़ रैप ऑल ओके की प्रस्तुति भी देखने लायक होगी, इस इवेंट का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। आरसीबी अनबॉक्सिंग इवेंट(RCB Unboxing Event) 17 मार्च 2025 को 3:30 से शुरू हो जाएगा। ये इवेंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में होने वाला है।
RCB Unbox Event Ticket Price
Event के टिकट की कीमत के शुरुआती कीमत 800 रुपये होगी। टिकट की अधिकतम कीमत 4000 रुपए है। IPL Fans RCB की Official Website पर जाकर टिकट खरीदा जा सकता है।
RCB Unbox Event Live Telecast
आरसीबी अनबॉक्स इवेंट का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए फैंस रॉयल चैलेंज बैंगलोर के आधिकारिक आरसीबी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट खरीद कर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। आपको बता दे की एक व्यक्ति अधिकतम 6 टिकट खरीद सकता है। टिकट उपलब्ध होने के 1 घंटे के भीतर ही सारे टिकट्स बिक गए।
ये खिलाड़ी होगा आरसीबी का नया कप्तान
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया कप्तान रजत पाटीदार होंगे आपको बता दे रजत पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जगह ले रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रजत अपनी कप्तानी में टीम का अच्छा नेतृत्व कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी का आखिरी लीग मैच KKR के साथ होने वाला है इसके अलावा आरसीबी इनबॉक्स इवेंट में फ्रेंचाइजी की तरफ से पहली बार आईपीएल 2025 की जर्सी का अनावरण भी किया जाएगा।
RCB Unbox Event Live Streaming कहाँ देखे?
आरसीबी के फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऑफिशियल वेबसाइट और एप्लीकेशन के माध्यम से आरसीबी इनबॉक्स इवेंट 2025 का ऑनलाइन प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न स्पोर्ट्स चैनल पर भी इसका इवेंट दिखाया जाएगा, हालांकि लाइव इवेंट देखने का विकल्प स्पोर्ट्स चैनल पर नहीं है।