virat kohli big statement will return to t20
virat kohli big statement will return to t20

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने सितारे Virat Kohli अपनी दमदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों फैंस के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है। चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भी विराट कोहली ने कई शानदार पारियां खेल पाए टीम को जीत दिलवाई और वे अपनी इस तरह की बल्लेबाज़ी के लिए ही जाने जाते हैं।

T20 से संन्यास ले चुके हैं Virat kohli

विराट कोहली अपने अब इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली जल्द ही क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने एक बयान से क्रिकेट जगत और फ़ैन्स के दिलों में बड़ी उत्सुकता पैदा करती है। दरअसल, विराट कोहली T20 से संन्यास ले चुके हैं।

Virat kohli ने जताई T20 खेलने की इच्छा

हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद से उनके टीट्वेंटी में वापसी को लेकर चर्चाएँ शुरू हो गई है। बता दें कि, एककार्यक्रम के दौरान बातचीत में कोहली ने कहा, “अगर भारतीय टीम 2028 के ओलंपिक फाइनल में जगह बनाती है, तो मैं शायदसिर्फ उस एक मैच के लिए संन्यास से वापसी करने के बारे में सोचूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना वाकई शानदार होगा।

सिर्फ एक मैच के लिए संन्यास से ले सकते हैं वापसी

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसी खबरें हैं कि 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट कोजगह मिल सकती है। इन सवालों का जवाब को देखते हुए ही कोहली ने कहा कि अगर क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होता है, तो वेसिर्फ एक मैच के लिए संन्यास से वापसी करने पर विचार कर सकते हैं।

Virat kohli के बयान से फैंस की बड़ गई उत्सुकता

कोहली ने ओलंपिक मेडल जीतने की इच्छा जताते हुए संन्यास से वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगरभारतीय टीम 2028 ओलंपिक के फाइनल में पहुंचती है, तो वे सिर्फ उस एक मुकाबले के लिए रिटायरमेंट से लौटने पर विचार करसकते हैं। उनके इस बयान के सामने आने के बाद अब फैंस की उत्सुकता और भी ज़्यादा बड़ गई है। अब देखा होगा कि क्या कोहली का एक बार फिर T20 खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में कहां देखें IPL 2025? किस ऐप पर होगी live Streaming, यहां जानें सबकुछ