सिर्फ ₹5 में बालों को काला करेगा Homemade white hair Solution, मिलेंगे मजबूत और काले बाल

Homemade white hair Solution: बदलते लाइफस्टाइल के चलते बालों का सफेद होना एक आम बात हो गई है। केमिकल भरे शैंपू और हेयर डिस का इस्तेमाल करके लोग अपने कीमती वालों को खराब कर रहे हैं। इसके बाद जब बाल सफेद हो जाते हैं तो उन्हें वापस नेचुरल कलर देने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लोग यह नहीं जानते कि खान-पान में थोड़े बदलाव और बालों की देखरेख करने से वह सफेद बालों से निजात पा सकते हैं।

बालों को कलर करने के लिए बार-बार केमिकल का इस्तेमाल करना आपके बालों की जड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी बालों में केमिकल भर दी लगा लगाकर थक चुके हैं तो आपको बता दें कि आप अपने घर में ही इस्तेमाल होने वाले कुछ चीजों से अपने बालों को कल कर सकते हैं। बालों में बार-बार केमिकल का इस्तेमाल करना बालों के झड़ने और उनकी कमजोरी का कारण बन सकता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे हेयर कलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको केवल 5 रुपए ही खर्च करने होंगे।

Homemade white hair Solution के फायदे

Homemade white hair Solution न केवल आपकी पैसों की बचत करेगा बल्कि आपके बालों को भी कई तरह से फायदे पहुंच जाएगा। इस हेडर को लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा। इसके साथ-साथ बालों का रूखापन कमजोरी और बालों में होने वाला डेंड्रफ भी खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं, इससे आपकी बालों की जड़े भी मजबूत होती हैं

इस तरह बनाएं होममेड हेयर कलर

घर पर ही Homemade white hair Solution के लिए आप आपको अन नेचुरल हब्र्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें बालों के काले रंग को बनाए रखना के लिए जरूरी गुण पाए जाते हैं। इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता होगी।

सबसे पहले आपको एक कटोरी मेहंदी पाउडर लेना होगा, इसमें तीन चम्मच आंवला पाउडर और एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलन होगा। इन सभी चीजों को पाने की मदद से घोलकर एक गाना पेस्ट बना लें

इस तरह करें अप्लाई

इस होममेड हेयर डाई को लगाने से पहले अपने माथे गर्दन और कानों पर पेट्रोलियम जेली या फिर नारियल तालिब तेल अच्छे से लगा लें। ताकि आपके इन स्थानों पर कलर ना लगे हेयर डाई को अपने बालों में लगाने से पहले बालों को धोकर साफ कर ले और उन्हें सुखा लें। ध्यान रहे की बालों में किसी भी तरह तेल ना रहे।

इसके बाद बने हुए हेयर डाई के पेस्ट को जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक उन्हें अच्छे से सिर आए करें। इसके बाद 40 से 50 मिनट तक के लिए इसे अपने बालों में लगाकर रखें हेयर मास्क या पॉलिथीन की मदद से अपने सर को कर करके रखें। इसके बाद बालों को धो लें। ऐसा करने से आपको चमकदार और बेहतरीन कलर के बाल मिलेंगे।

Read More : Best Healthy Drink for Summer: गर्मियों में सेहतमंद और ठंडा रखने वाले बेहतरीन ड्रिंक…