Possessive Relationship: किसी भी रिलेशनशिप में अगर जरूरत से ज्यादा अधिकार जताया जाए या फिर जरूर से ज्यादा परवाह दिखाई जाए तो वो Love Relationship नहीं हो सकता। कल से Valentines Week स्टार्ट है लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपकी आंखें खोलने आए हैं। क्या आपका साथ ही आप पर रखता है पूरी तरह से कंट्रोल तो हो जाए सतर्क!
क्या होता है Possessive Relationship?
किसी भी Relationship में Personal Space महत्वपूर्ण होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि Over Possessive Partner की वजह से Relationship में Problems Create होने लगती है। ऐसे में ये निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है कि ऐसे रिलेशनशिप का क्या किया जाए।
कैसे जाने कि आप हैं Possessive Relationship मे?
ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि रिलेशनशिप में एक दूसरे पर अधिकार जताना, एक दूसरे की केयर करना ज्यादा जरूरी होता है फिर इसमें Possessiveness कैसी? केयर करने में और पोजेसिव होने में बहुत फर्क होता है। Possessive Relationship के कुछ संकेत होते हैं चलिए जानते हैं–
आपका पार्टनर आपकी हर चीज पर कंट्रोल रखता है। जैसे कि आप कौन से कपड़े पहनेंगे हैं और कौन से नही? किस दोस्त के साथ जाना है और किसके साथ नहीं जाना है? आदि।
आपके पार्टनर को बिना किसी बात के भी परेशानी होने लगती है। उसे आपके नजदीक हर व्यक्ति से जलन होने लगती है।
आपका पार्टनर आप पर बेवजह शक करता है। फोन या सोशल मीडिया के जरिए आप पर निगरानी रखता है।
आपका पार्टनर अधिकतर आपको इमोशनल ब्लैकमेल करता है। जैसे कि वो रोकर, धमकाकर, या गिल्ट फील कराके आपसे अपनी बात मनवाता है।
अगर आपके साथ भी ऊपर दिए गए संकेत में से कुछ होता है तो आप समझ जाइए कि आप एक Possessive Relationship में है आगे चलकर आपके बहुत नुकसान होने वाले हैं।
ये भी पढ़े: Netflix Valentines Week Release: Valentines Week मे Netflix पर रिलीज होंगी ये Movies
Possessive Relationship के हैं बड़े नुकसान
Over Possessive Partner की वजह से कभी-कभी Relationship में ये Stage आ जाती है कि व्यक्ति का मेंटल कंट्रोल(Mental Control) बिगड़ने लगता है।
पार्टनर के साथ लड़ाई झगड़ा होने लगते हैं जिससे धीरे-धीरे एंजायटी या डिप्रेशन की स्थिति बनने लगती है।
कभी-कभी स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ सकती है कि शारीरिक या मानसिक हिंसा का भी शिकार होना पड़ सकता है।
Possessive Relationship से कैसे बचे
यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसके जरिए आप पॉजिटिव रिलेशनशिप में आने से बच जाएंगे।
बात करना है जरूरी
Love Relationship हो या कोई और Relationship एक बात आपको ध्यान रखनी चाहिए की बातचीत करके बहुत सी गलतफहमियां दूर की जा सकती हैं। जिस रिश्ते में बातचीत नहीं होती वहां Misunderstandings जरूर आती हैं। इसलिए अगर आप अपने पार्टनर के लिए Possessive है तो इस बारे में आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। उससे शेयर करें कि आपको किस बात की असुरक्षा हो रही है। बात करके ही आप अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं।
Relationship में Personal Space का रखें ध्यान
यदि आप किसी भी Relationship में है या कोई New Relationship बनाने जा रहे हैं तो एक नियम जरूर बना दे कि आप ना ही अपने पार्टनर के Personal Space में दखल देंगे और ऐसी ही एक्सपेक्टेशन आपको अपने पार्टनर से भी होनी चाहिए। Personal Space और Personal Choice बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। आपका पार्टनर क्या पहनना चाहता है ये उसकी खुद की Choice होनी चाहिए ना कि आपकी और यही नियम आपके पार्टनर पर भी लागू होता है।
अपनी बॉन्डिंग को करें मजबूत
पार्टनर को अपना बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि उसे प्यार से समझाएं, उसे यकीन दिलाये कि उसकी इनसिक्योरिटी गलत है। रिश्ते में अगर कॉन्फिडेंस होता है तो किसी भी तरह की मिसअंडरस्टैंडिंग पैदा नहीं होती। अगर आप अपने पार्टनर को ये एहसास दिला देंगे कि वो आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है तो आपका पार्टनर कभी भी Possessive नहीं होगा और आप दोनों प्यार से इस रिश्ते को लंबे समय तक चला सकते हैं।
अपनी सेल्फ कॉन्फिडेंस को बूस्ट करें
याद रखें आपको अपने ऊपर भरोसा रखना है और सेल्फ कॉन्फिडेंस तभी आता है जब आप आत्मनिर्भर बनते हैं। Self-Confidence बढ़ेगा तो आपकी इनसिक्योरिटीज दूर होंगी, जिससे आप न ही Possessive होंगे और ना ही किसी पजेसिव रिलेशनशिप में पड़ेंगे।
7 फरवरी 2025 से हम मनाने जा रहे हैं Valentines Week ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने प्यार पर विश्वास रखें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं। रिश्ता ऐसा होना चाहिए जो आपको मानसिक शांति दे, ऐसा रिश्ता जो मेंटल टार्चर दे रहा है उसे खत्म करना ही जरूरी है क्योंकि ऐसे रिश्ते में प्यार नहीं बल्कि आपकी मानसिक शांति खत्म होती है। Relationship में Grow करना सीखे, गिरना नही।
ये भी पढ़े: Reliance Jio new Valentine Day offer: दोबारा आया 189 का प्लान, Couples हुए खुश, अब खूब होंगी बातें