How to Make Bread Pizza
How to Make Bread Pizza

How to Make Bread Pizza? अक्सर देखा गया है कि बच्चे Green Vegetables खाने को कतराते हैं। बच्चों की पूरे विकास के लिए ग्रीन वेजिटेबल्स बहुत ही महत्वपूर्ण होती है लेकिन सवाल उठता है कि बच्चों को ग्रीन वेजिटेबल्स कैसे खिलाएं? यदि आपके बच्चे भी हरी सब्जियां खाने में नखरे करते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बनाने जा रहे हैं जो बड़े चावल से खाएंगे और आपसे बार-बार बनाने को कहेंगे जी हां इस रेसिपी का नाम है ब्रेड पिज़्ज़ा(Bread Pizza)। 

How to Make Bread Pizza Recipe in Hindi

Bread Pizza Tasty Snack होने के साथ-साथ हेल्दी भी होता है क्योंकि इसमें ऐसा कुछ भी नहीं पड़ा होता जो नुकसानदायक है। ये झटपट बनने वाला Tasty Snack है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोग इसे खाना पसंद करते हैं। यदि आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ नया बनाना चाहते हैं तो आपको ब्रेड पिज़्ज़ा की रेसिपी जरूर जान लेनी चाहिए! 

ये भी पढ़ें: Vitamin D3 Deficiency Symptoms को न करें इग्नोर वरना सेहत जायेगी बिगड़

How to Make Bread Pizza
How to Make Bread Pizza

How to Make Bread Pizza Recipe For Kids: समाग्री

बच्चों के लिए ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं होगी। ये आसानी से आपके घर पर ही मिल जाएगी-

  • Bread-1 Packet
  • Butter- As per need(जरूरत के अनुसार) 
  • Pizza Sauce- As per need(जरूरत के अनुसार) 
  • Onion(प्याज)- 1 Medium Size
  • शिमला मिर्च- 1 Medium Size
  • Tomato–1 Medium Size
  • Olives- 5-6
  • Oregano- As per Need(जरूरत के अनुसार) 
  • Cheese- 1-1.25 Cup(Mozzarella) ये Optional हैं जो लोग नही खाते वो इसे Skip कर सकते हैं। 
  • Chilli Flax
  • Ghee या Oil- सेकने के लिए

Bread Pizza Making Recipe

  • सबसे पहले बताई गई सब्जियों को छोटे-छोटे साइज में काट लेना है। 
  • ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पेन को गर्म करके उसके ऊपर घी या तेल जो भी आप कहते हैं वह एक चम्मच डालें। 
  • ध्यान दें कि गैस की आंच कम होनी चाहिए। 
  • अब इसके ऊपर एक ब्रेड की स्लाइस रखकर सेक लें। 
  • सिके हिस्से पर Pizza Sauce डालकर बराबर से Spread करें। 
  • अब इसके ऊपर सारी कटी हुई सब्जियां डाल दें, ये Toping का काम करती हैं। ध्यान रहे गैस की आंच कम होनी चाहिए। 
  • ऊपर से ओरिगैनो के साथ-साथ कुटी हुई काली मिर्च या अगर आपके घर में काली मिर्च का पाउडर है, तो डाल दे। 
  • यदि आपके घर में Cheese खाया जाता है तो आप इसके ऊपर से Cheese डाल दें और पैन को ढक्कन से ढक दें। 
  • करीब 1 मिनट बाद ढक्कन को हटाए आपका ब्रेड पिज़्ज़ा(Bread Pizza) तैयार है। 
  •  पिज़्ज़ा के ऊपर सर्व करते समय रेड चिल्ली फ्लेक्स(Red Chilli Flax) स्प्रिंकल कर सकते हैं। 

अब तो आप जान ही गयें होंगे कि How to Make Bread Pizza? Bread Pizza Easy Recipe Tasty होने के साथ साथ नुकसान भी नही करती। क्योंकि Home Made Recipe है इसलिए बिना किसी Tension के आप इसे अपने बच्चों को खिला सकती हैं। यदि आपके बच्चे सब्जी नहीं खाते तो इस तरीके से आपके बच्चे ग्रीन वेजिटेबल्स(Green Vegetables) भी खा लेंगे और उन्हें ये टेस्टी भी लगेगा। 

ये भी पढ़ें: Chia Seeds in Hindi: ये छोटे Seeds है कमाल के, बूस्ट करेंगे इम्यूनिटी और होंगे ढेर सारे फायदे

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *