Rose Water For Winter: सर्दी आ चुकी है और शुरू हो गई है स्किन संबंधित तरह-तरह की परेशानियां। सर्दियों में स्किन ड्राई होना आम है। ऐसे में सर्दियों के समय त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अब सवाल ये उठता है कि सर्दियों में स्किन पर ऐसा क्या लगाया जाए जो न सिर्फ  मॉइश्चराइज रहे बल्कि गुलाब की तरह खिली भी रहे, तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी स्किन रेमेडी के बारे में जो नेचुरली आपके स्किन का ग्लो बढ़ाएगी! 

Rose Water For Winter:

आपने गुलाब जल का नाम तो सुना ही होगा ये न सिर्फ त्वचा में निखार लाता है बल्कि इस नेचुरल स्किन टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है गुलाब जल! इसके अलावा चेहरे का ग्लो बढ़ाने में भी ये काफी हेल्पफुल है। ये मार्केट में रेडीमेड मिलता है या आप चाहे तो गुलाब की पत्तियों की सहायता से इस घर पर भी तैयार कर सकते हैं। 

फेस मिस्ट की तरह करें इस्तेमाल

आप गुलाब जल को फेस मिस्ट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आपके चेहरे पर ताजगी और ग्लो आएगा। सर्दियों में आप इसे नियमित इस्तेमाल करें इससे आपका ड्राई चेहरा खिल उठेगा। आपको स्प्रे की बोतल में गुलाब जल को भरना है और हर एक घंटे के अंतराल में इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करना है,  इससे आपके चेहरे की गंदगी साफ होगी और आपके चेहरे का ग्लो बढ़ेगा। 

टोनर की तरह करें इस्तेमाल 

यदि आप गुलाब जल को टोनर की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे के पोर्स कम होने में मदद मिलेगी। अपने फेस को वॉश करके या क्लींज करके गुलाब जल को अपने चेहरे पर लगाएं, इससे आपके चेहरे की गंदगी हट जाएगी। 

सर्दियों में गुलाब जल का ये मिश्रण है कमाल का

सर्दी में रोजाना रात को सोने से पहले आप गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू के मिश्रण को अपने फेस पर लगाएं आपके स्किन की ड्राइनेस हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी और आपका चेहरा हमेशा ग्लो करता रहेगा। ये मिश्रण इतना कमाल का है कि आपको किसी भी तरह की मॉइश्चराइजर की जरूरत ही नहीं होगी, लेकिन ध्यान दें रात में सोने से पहले अपने चेहरे को साफ करने उसके बाद ही ये मिश्रण लगाएं।

गुलाब जल की ये रेमेडी बिल्कुल नेचुरल है, जिसका कोई भी साइड इफेक्ट आपका फेस पर नहीं पड़ेगा लेकिन ध्यान दे अगर आप रेडीमेड गुलाब जल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो पूरी तरह से नेचुरल होना चाहिए, उसमें किसी भी तरह का ऐडेड फ्रेगरेंस या केमिकल नहीं होना चाहिए।