vastu tips for government job
vastu tips for government job

Vastu Tips: अच्छी नौकरी करने का सपना हर व्यक्ति देखा है। कई लोग सरकारी नौकरी पाने की भी चाहत रखते हैं। हालांकि सपने को पूरा करने के लिए लोग काफी ज्यादा मेहनत भी करते हैं। लेकिन मेहनत करने के बावजूद भी कभी-कभी सफलता हाथ नहीं लगती है। जिसकी वजह से व्यक्ति किसी न किसी कारणवश असफलता का शिकार होता है। क्या आप जानते हैं कि इसका कारण कभी-कभी हमारा Vastu दोष भी हो सकता है। अगर आप अपना घर Vastu टिप्स की मदद से सही कर लेंगे तो आपके सभी दोष दूर हो जाएंगे और मनचाही सरकारी नौकरी को भी हासिल आप आसानी से कर पाएंगे।

घर के Vastu दोष को ठीक करने के लिए रामबाण है यह पांच उपाय

अपने अध्ययन की जगह का करें बदलाव

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जब भी आप कोई भी पढ़ाई कर रहे हैं तो उसमें दिशा बेहद मायने रखती है। अगर आप उत्तर या पूर्व दिशा में बैठकर पढ़ाई करते हैं तो यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। जिस व्यक्ति के मन में एकाग्रता और स्मरण की शक्ति भी बढ़ती है। इसके साथ ही पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई की मेज के सामने मां सरस्वती की एक तस्वीर भी लगानी चाहिए।

साफ सफाई कर रखें बेहद ध्यान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक सरकारी नौकरी पाने के लिए आपके घर में साफ सफाई होना भी बेहद जरूरी है। दरअसल वस्तु में घर का दक्षिण पश्चिम कोना स्थिरता और करियर का कोना माना जाता है। अगर इस कोने में गंदगी फैली हुई होती है तो इसकी वजह से भी आपको बढ़ती है जिसके चलते घर में सफाई और संतुलन बनाकर रखें।

पढ़ाई की मेज पर विशेष तरह के फूल

अगर आप सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई की टेबल पर विशेष प्रकार के पीले फूल और क्रिस्टल बॉल को भी रखना चाहिए। दरअसल पीले फूल माता सक्रिय सरस्वती की बेहद प्रिय होते हैं और इसे सकारात्मक ऊर्जा भी सक्रिय रहती है जिसके चलते पढ़ाई में मन लगा रहता है।

सुबह-सुबह करें ये खास काम

हर सुबह जब भी आप पढ़ने बैठे हैं तो पढ़ाई शुरू करने से पहले अपने पढ़ाई वाले कमरे में एक दीपक जलाकर ‘ऊँ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। ऐसा मंत्र करने से सारी विपदाएं अपने आप ही टाल जाती हैं और यह कर मंत्र करियर में स्थिरता लाने का भी काम करता है।

शनिवार को करें यह खास उपाय

अगर इन सभी उपायों को अपनाने के बाद भी आपको सरकारी नौकरी में बार-बार अडचने या मुश्किलें आ रही है तो आप शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया भी जलाएं और साथ ही शनि मंत्र का जाप भी करें।

यह भी पढ़ें: इस वजह से कम उम्र में बढ़ रहे Heart Attack के मामले, सामने आएं ये तीन बड़े कारण कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती?