Winter Vacation Best Places to Visit: दिसंबर में अधिकतर लोग छुट्टियां मनाने बाहर जाते हैं क्योंकि दिसंबर के महीने में न सिर्फ क्रिसमस डे की छुट्टियां होती है बल्कि न्यू ईयर की वजह से लॉन्ग वेकेशन भी मिलता है। अगर आप भी दिसंबर के महीने पर अपने लिए कुछ वक्त निकाल कर घूमने जाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे तीन ऐसे बेस्ट प्लेसेस के बारे में जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं।

Winter Vacation Best Places to Visit

सर्दियों के मौसम मे घूमने का अपना अलग मजा होता है। घूमने की जगह के बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि सर्दियों के मौसम में आपको घूमने की प्लानिंग मौसम को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी जगहों (Winter Vacation Best Places to Visit) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर ज्यादा सर्दी नहीं पड़ती इसलिए आपको हैवी पैकिंग करने की टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में इन जगहों पर मौसम और भी सुहावना हो जाता है। 

केरल (Kerala)

अगर आप भी सर्च कर रहे हैं Winter Vacation Best Places to Visit, दिसंबर में केरल जाना आपके लिए हो सकता है बहुत अच्छा प्लान। शहर के शोरगुल से दूर केरल में आप सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां का मौसम बहुत ही अच्छा होता है, सुबह और शाम का समय तो ऐसा है कि आपको वापस जाने का मन ही नहीं करेगा। यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी। बड़े-बड़े नारियल के पेड़, नदी और यहां का सुहावना मौसम आपका दिल जीत सकता है।

केरल में मुन्नार, एलेप्पी तिरुवनंतपुरम जैसी जगह इसकी खूबसूरती को बढ़ाती है। इतना ही नहीं केरल में आप आयुर्वैदिक स्पा का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ-साथ दिसंबर में एलेप्पी में आप बैक वाटर देखने का आनन्द उठा सकते हैं। अपनी फैमिली के साथ जाएं केरल और एंजॉय करें विंटर वेकेशन।

दुबई (Dubai)

Winter Vacation Best Places to Visit की बात करें और दुबई का नाम नहीं ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है तो आप अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने इस खूबसूरत शहर जा सकते हैं। दिसंबर में यहां का मौसम काफी अच्छा होता है। यहां न सिर्फ आपको प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलेगी बल्कि यहां हर दिन अलग-अलग जगह पर अच्छे-अच्छे प्रोग्राम्स होते हैं जो आपके वेकेशन को यादगार बना सकते हैं।

इतना नहीं दुबई में आप बुर्ज खलीफा में न्यू ईयर ईव को एंजॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं मिरेकल गार्डन, दुबई मॉल शेख जायद ग्रैंड मस्जिद (अबू धाबी) और दुबई मरीना, दुबई की सबसे अच्छी जगहे हैं, जो घूमने के लिए काफी इंटरेस्टिंग हो सकती है। 

आपको बता दे दुबई मिरेकल गार्डन दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा है जिसकी सुंदरता दिसंबर के महीने में बढ़ जाती है। यहां जाकर आप कुछ हसीन पल बिता सकते हैं।

गोवा (Gova)

ऐसा नहीं है की विंटर वेकेशन केवल विदेशों में ही मनाई जाए हमारे देश में भी ऐसी बहुत सी अच्छी जगह हैं जहां पर आप यादगार विंटर वेकेशन बिता सकते हैं। उनमें से एक है गोवा(Winter Vacation Best Places to Visit), छुट्टियां मनाने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है। दिसंबर में न यहां ज्यादा सर्दी होती है और न ही ज्यादा गर्मी। बजट ट्रिप के लिए ये एक बेहतरीन जगह है।

दिसंबर में यहां बीच का माहौल सबसे ज्यादा जोश से भरा होता है। यहां की नाइट पार्टी, वॉटर स्पोर्ट्स और लाइव म्यूजिक क्लब्स का मजा ही अलग है। अगर आप एक कपल है और अपने लिए मेमोरेबल ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो गोवा आपके लिए हो सकती है एक अच्छी जगह।