1 Minute 22 second Viral Video
WhatsApp Group Join Now

1 Minute 22 second Viral Video:  उत्तर प्रदेश की बरेली शहर से एक ऐसी न्यूज़ सामने आ रही है जिसे जानकर न सिर्फ आप हैरान रह जाएंगे बल्कि आपको शर्म भी आएगी। जी हां!  आज जहां पूरा देश क्रिसमस डे का फेस्टिवल मना रहे हैं, हर जगह से सोशल मीडिया पर क्रिसमस सेलिब्रेशन छाया हुआ है, वही उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में बजरंग दल वालों ने कर दिया कुछ ऐसा जिससे मच गया बवाल। आईए जानते हैं क्या था पूरा किस्सा? 

बजरंग दल का 1 Minute 22 second Viral Video

बजरंग दल का 1 Minute 22 second Viral Video में क्रिसमस डे के ठीक 1 दिन पहले सेंट अलफोंस कैथेड्रल चर्च के बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं और वहां बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वहां जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे भी लगाए। हैरानी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी जब आपको पता चलेगा कि ये सारा कार्यक्रम पुलिस वालों की मौजूदगी में किया गया।

ये भी पढ़ें: Viral Video: Christmas Vacation पर निकली Bachchan family, लोग बोले: कहां हैं जया आंटी?

क्रिसमस पर हनुमान चालीसा गाकर बजरंग दल का प्रदर्शन I #Christmas #Shorts #BajrangDal #ytshorts

Christmas Day Controversy in India

क्रिसमस डे पर सिर्फ बरेली में ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग शहरों में बवाल हुआ जहां बरेली में चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने लगा, वही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के कई शहरों में धर्मांतरण को लेकर क्रिसमस की मौके पर खूब बवाल किया गया। दरअसल बरेली में बजरंग दल ने आरोप लगाया कि क्रिसमस कार्यक्रमों में हिंदू धर्म को गलत तरीके से पेश करके बदनाम करने की कोशिश की जाती है, इतना ही नहीं मिशनरी के स्कूलों में बच्चों को आपत्तिजनक एक्ट करने के लिए मजबूर तक किया जाता है। इस संबंध में बजरंग दल में बरेली शहर के सीईओ को उद्यापन भी सौंप दिया है और मामले की जांच की मांग भी की है।

देखा जाए तो पूरे उत्तर प्रदेश में विवाद बढ़ता नजर आ रहा है जिस वजह से पुलिस प्रशासन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इस वीडियो के अलावा कुछ और भी खबरें सामने आई है जहां पर लोग क्रिसमस में की गई सजावट को तोड़फोड़ कर रहे हैं और जय श्री राम के नारे लग रहे हैं।

रिचा चड्ढा का फूटा गुस्सा 

ऋषभ चड्ढा ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर बजरंग दल के वायरल वीडियो को Re post करके लिखा “कभी खुद के त्योहार पर भी भजन कीर्तन कर लिया करो।” पोस्ट साफ है कि वो बजरंग दल के इस कृत्य का समर्थन नहीं करती।