19 Minute Viral Video के बाद हुआ 50 minute couple video leak, शेयर किया तो फंस जाएंगे
WhatsApp Group Join Now

19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर इस समय भर भर के अफवाहें फैलाई जा रही हैं। Rumors का वो तूफान उठ चुका है, जिसने इंटरनेट यूजर्स के बीच सनसनी फैला दी है। नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच एक के बाद एक कई वीडियो लीक हो चुके हैं लेकिन वायरल वीडियो Fact Check पर पता चलता है कि वीडियो सही नहीं है। इस समय कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर 50 minute couple video leak हो रहा है। अगर क्या है सच्चाई चलिए जानते हैं? 

19 Minute Viral Video के बाद अब इस वीडियो ने फैला दी सनसनी 

19 Minute Viral Video के बाद अब कथित तौर पर एक कपल वीडियो लीक हो रहा है जो 50 मिनट का है। 19 Minute Viral Video में एक कपल दिखाया गया था, जिसके बहुत से पार्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। ये  दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 19 मिनट वायरल वीडियो से रिलेटेड है।

ये भी पढ़ें: 19 Minutes Viral Video Leaked MMS ने मचाई गजब की सनसनी! लड़की के सुसाइड की ख़बर से मचा कोहराम!

19 Minute Viral Video का डिटेल्ड वर्जन 

50 minute couple video leak होने के बाद यह दवा दिया किया जा रहा है कि ये वीडियो 19 Minute Viral Video का डिटेल वर्जन है। साइबर एक्सपर्ट्स और फैक्ट चेक के सोर्सेज के अनुसार डीपफेक तकनीकी का इस्तेमाल करके इस तरह की वायरल क्लिप बनाई जा रही है। कई बार वीडियो के चेहरे बदल दिए जाते हैं और एडिटिंग से नए सीजन के नाम से वीडियो को रिलीज कर दिया जाता है। इन वीडियो से केवल भ्रम ही फैलता है। 

जारी की गई चेतावनी 

19 Minute Viral Video हो या कोई अन्य फेक वीडियो किसी भी तरह का प्राइवेट या अश्लील वीडियो शेयर करना या डाउनलोड करना कानूनन अपराध है। पुलिस और साइबर सेल के अनुसार इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत किसी भी तरह की फेक न्यूज़ फैलाना अपराध माना जाता है। 

अगर इस तरह के वीडियो शेयर किए जाते हैं तो धारा 66, 67 और 67 ए के तहत जेल की सजा और भारी जुर्माना भी हो सकता है इसलिए चाहे वीडियो असली हो या नकली शेयर करने या डाउनलोड करने से बचे।