Breaking News: News Agencies की तरफ से मिली न्यूज़ के अनुसार सिंगल ऑयल विमान एयरबस A320 फैमिली को इस वीकेंड चेक किया जा रहा है। इस कदम से भारत के साथ-साथ कई वैश्विक हवाई यात्राओं पर बुरा असर पड़ने वाला है। हाल ही में विमान में तकनीकी जोखिम की वजह से ये कदम उठाया जा रहा है। जोखिम ना हो इसलिए कुछ पुराने विमानों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का अपग्रेड होना है, जिस वजह से दुनियाभर की विमानी सेवाओं पर असर पड़ सकता है।
भारत की बड़ी उड़ाने हो सकती है स्थगित
इंडिगो एयर इंडिया ग्रुप के लगभग 350 से अधिक विमान A320 फैमिली का हिस्सा है और ऐसी संभावना है कि नए अपग्रेड में दो से तीन दिन तक का समय लग सकता है और आने वाले सोमवार या मंगलवार से फिर से विमान उड़ान भर पाएंगे।
एयर इंडिया ग्रुप के 120 से 125 तक की विमान ऐसे हैं जो A320 फैमिली का हिस्सा है जिसमें 100 से अधिक विमान प्रभावित हो सकते हैं। एयर इंडिया की तरफ से X पर पोस्ट भी जारी किया गया है जिसमें लिखा है की एक बड़े हिस्से में सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के री-कैलिब्रेशन की आवश्यकता है जिसके चलते टर्न अराउंड टाइम बढ़ सकता है और उड़ान में देरी हो सकती है।
JetBlue की घटना के बाद बरती गई सावधानी
विश्व स्तर पर 6000 से ज्यादा A320 फैमिली के विमान प्रभावित होने जा रहे हैं। आपको बता दे जेट ब्लू जो कि एक A320 फैमिली का हिस्सा था, 30 अक्टूबर 2025 को घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद ये कदम उठाया जा रहा है।
इंडियन ऑपरेशन पर असर
विमान एजेंसी की तरफ से उठाए जाने वाले इस कदम से यात्रियों की यात्रा में देरी हो सकती है। एयर इंडिया के हार्डवेयर एलाइनमेंट होगा जिसकी वजह से कुछ विमान ज्यादा समय में अपग्रेड होंगे और ऐसा भी हो सकता है कि कई उड़ाने रद्द करनी पड़े। हालांकि दोनों एयरलाइंस की तरफ से ये भरोसा दिया गया है कि 2 से 3 दिन में अपग्रेड पूरा कर लिया जाएगा।
