AC Blast: गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) हमारी जरूरत बन जाता है लेकिन हाल ही में (AC) में ब्लास्ट होने की घटनाएं बढ़ रही हैं क्या आप जानते हैं कि (AC) फटने के पीछे कौन-कौन से कारण होते हैं? और इनसे बचने के लिए हमें किन कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, अगर आप भी अपने घर या ऑफिस में (AC) का इस्तेमाल करते हैं तो इसे जरूर पढ़ें |
AC Blast: खराब वायरिंग (Faulty Wiring)
गलत तरीके से की गई वायरिंग या लो क्वालिटी वायर एक में शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकते हैं जिससे ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है |
AC Blast: ओवरहीटिंग (Overheating)
जब ऐसी कई घंटे तक लगातार बिना रुके चलता है तो उसकी कॉलिंग यूनिट और कंप्रेसर बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं और जब यह दोनों गर्म हो जाते हैं तो उसमें विस्फोट होने की संभावना बढ़ जाती है |
AC Blast: घटिया क्वालिटी के पार्ट्स (Low-Quality Parts)
अगर एक में लोकल या डुप्लीकेट पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है तो यह ब्लास्ट का कारण बन सकता है सबसे खास कंप्रेसर और कैपेसिटर की क्वालिटी अगर खराब हो तो खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है |
AC Blast: बिजली में उतार-चढ़ाव (Power Sunctuation)
अगर आपके इलाके में वोल्टेज बार-बार कम ज्यादा होता है तो एक का कंप्रेसर या कैपेसिटर डैमेज हो सकता है और विस्फोट की स्थिति बन सकती है
AC Blast: मेंटेनेंस की कमी (Luck Of Maintenance)
एक का नियमित मेंटेनेंस न करने से उसमें धूल और गंदगी जमा हो जाती है जिससे ओवर हीटिंग और स्पार्किंग का खतरा बढ़ जाता है जिसकी वजह से भी विस्फोट की स्थिति बन सकती है |
AC में ब्लास्ट जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए…
रेगुलर मेंटेनेंस करवाएं
AC को हर 6 महीने में सर्विस करवाना जरूरी होता है इससे AC की सफाई होती है और ओवरहीटिंग की संभावना कम हो जाती है जिससे ब्लास्ट होने का खतरा ख़तम हो जाता है |
ओवरलोड न करें
Ac को लगातार देर तक ना चलाएं हर चार से पांच घंटे में इसे कुछ समय के लिए बंद कर दें ताकि मशीनों को आराम मिल सके और ब्लास्ट होने का खतरा कम हो सके।
अच्छी क्वालिटी के पार्ट्स का इस्तेमाल करें
कभी भी ऐसी खराब हो जाए तो ओरिजिनल और ब्रांडेड पार्ट्स ही लगवाएं लोकल पार्ट का इस्तेमाल न करें इससे AC के ब्लास्ट का खतरा कम हो जाता है |
गैस लीकेज को अनदेखा न करें
अगर आपको AC से अजीब सी गैस की गंध आ रही है या उससे लीकेज का शक है तो AC को तुरंत बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलवाएं |
लो वोल्टेज पर AC न चलाएं
अगर आपके इलाके में वोल्टेज बहुत कम या ज्यादा होता है तो ऐसी के लिए एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइजर जरुर लगवाएं जिससे ब्लास्ट का खतरा ख़तम सकता है |
आग या चिंगारी से बचाव करें
AC के आसपास किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को न रखें और यह सुनिश्चित करें कि उसमें कोई इस पार्किंग तो नहीं ।
AC में ब्लास्ट (AC Blast) होना एक गंभीर घटना है लेकिन अगर सही सावधान सावधानियां बढ़ती जाएं तो इसे बचा जा सकता है नियमित मेंटेनेंस सही इंस्टॉलेशन और अच्छी क्वालिटी के पार्ट्स का प्रयोग किया जाए तो AC को सुरक्षित और लंबे समय तक प्रयोग में लिया जा सकता है ।
ये भी पढ़ें: Increase Instagram Followers: अब इंस्टाग्राम पर होगी फॉलोअर्स की बरसात, भूलकर नहीं करें ये 3 गलती