AI Robot Attack Viral Video: क्या हो जब रोबोट दर्शकों पर ही हमला कर बैठे? ऐसे ही घटना घटित हुई चीन की सार्वजनिक प्रदर्शनी में जब रोबोट ने दर्शको की भीड़ पर ही हमला करने की कोशिश की। दरअसल चीन की एक प्रदर्शनी के दौरान रोबोट को दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने के लिए चलाया जा रहा था लेकिन अचानक ही उसकी माथा ठनक जाता है और वो दर्शकों पर हमला करने की कोशिश कर देता है। वहाँ उपस्थित लोग भी काफी घबरा जाते हैं। जानते हैं क्या था पूरा माजरा?
AI Robot Attack Viral Video
चीन का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक फेस्टिवल के दौरान Humanoid Robot भीड़ की तरफ बढ़ा और दर्शकों पर ताबड़ तोड़ Attack करने शुरू कर दिए। वहां उपस्थित सिक्योरिटी गार्ड तुरंत अलर्ट होते हैं और रोबोट को पकड़ लेते हैं और फिर उसे ऑडियंस से दूर ले जाया जाता है। हालांकि इस इंसिडेंट के दौरान किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
सवालों के घेरे में है रोबोट
भले ही ये वीडियो चीन से वायरल हुआ हो लेकिन एक बार फिर से AI रोबोट सवालों के घेरे में आ गए हैं। दरअसल रोबोट के हाथ और पैर मेटल से बनाए जाते हैं और यदि वो अटैकिंग मोड पर आ जाए तो इंसानों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में क्या रोबोट आने वाले समय के लिए सुरक्षित हैं? ये एक बहुत बड़ा सवाल है, जो AI रोबोट के सुरक्षा के संबंध में उठाया गया है।
रोबोट में खराबी की वजह से हुई यह घटना
वायरल वीडियो में जो घटना दिखाई जा रही है वो रोबोट के AI सिस्टम में खराबी की वजह से हुई है। इससे Proove होता है कि यदि एआई बेस्ड रोबोट के कंट्रोल में गड़बड़ी हो जाए तो इंसानों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। ये सीधे इंसानों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को नुकसान पहुंचा सकता है।
देखिए ये Post-AI Robot Attack Viral Video
View this post on Instagram
कितना सुरक्षित है रोबोट के साथ भविष्य
आजकल के बढ़ती टेक्नोलॉजी की डिमांड की वजह से आने वाले समय में ऐसा माना जा रहा है कि हर काम के लिए रोबोट की हेल्प ली जा सकती है लेकिन क्या हो जब इस तरह की फॉल्ट रोबोट के AI सिस्टम पर आए तो। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार मेडिकल सेक्टर में रोबोट का इस्तेमाल शुरू करने पर ज़ोर दिया जा रहा है लेकिन सुरक्षा संबंधित सवाल फिर भी खड़े होते रहेंगे। इस तरह की खराबी की वजह से क्या रोबोट अस्पतालों के मरीजों के लिए सुरक्षित है? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब आज तक नहीं मिल पाया, तो क्या वाकई में हमारा भविष्य रोबोट के साथ सुरक्षित है। ये जानना अभी बाकी है। उम्मीद कि वैज्ञानिक इस संबंध में कोई ना कोई रास्ता जरूर निकालेंगे।