Bharat and Pakistan
Bharat and Pakistan

Bharat and Pakistan: अगर आज भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ जाए, तो क्या आप जानते हैं कौन कितने दिन टिकेगा?
ज़्यादा सोचिए मत, क्योंकि रिपोर्ट्स साफ कहती हैं – पाकिस्तान सिर्फ चार दिन

Bharat and Pakistan के बीच अब ये कोई बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात नहीं है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से आई एक गंभीर चेतावनी है। पाकिस्तान, जो कभी खुद को भारत के बराबर मानता था, आज आर्थिक तंगी और रणनीतिक भूलों की वजह से ऐसी हालत में पहुंच गया है कि उसके पास सिर्फ चार दिन का गोला-बारूद बचा है।

कुछ डॉलर के लिए गिरवी रख दी राष्ट्रीय सुरक्षा।

2023-24 के दौरान पाकिस्तान ने यूक्रेन और इज़राइल को हथियार भेजकर करीब 364 मिलियन डॉलर कमाए। लेकिन क्या कीमत पर? अपनी ही सेना की कमर तोड़कर।
BM-21 रॉकेट से लेकर 155mm हॉवित्जर तक, जिन हथियारों पर पाकिस्तान की तोपखाना नीति टिकी थी, वो सब अब या तो खाली हैं या शोपीस बनकर रह गए हैं।

और हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पाकिस्तान के पास SH-15 जैसी नई तोपों के लिए भी गोला-बारूद नहीं बचा। यानी अब बंदूकें तो हैं, लेकिन चलाने के लिए कारतूस नहीं।

भारत और पाकिस्तान – तैयारियों में जमीन-आसमान का फर्क

जहां भारत लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ा रहा है, वहीं पाकिस्तान एक ही जगह पर ठहरा हुआ है।
भारत ने 2015 से अब तक हथियारों के आयात में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। रक्षा बजट में इजाफा, स्वदेशी हथियार निर्माण, और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस सेना भारत को कहीं ज़्यादा मज़बूत बनाती है।

दूसरी ओर पाकिस्तान में हालात इतने बुरे हैं कि सैन्य अभ्यासों पर रोक लगा दी गई है। पेट्रोल और राशन की किल्लत है। टैंकों को चलाने तक के लिए डीज़ल नहीं है।

GHQ को डॉलर, फौज को खाली गोदाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने जो हथियार यूक्रेन को बेचे, उसका 80% पैसा सीधे सेना के GHQ तक गया। यानी आम सैनिकों को न नया हथियार मिला, न ट्रेनिंग, न गोला-बारूद।
एक तरह से कहें तो पाकिस्तान ने डॉलर के बदले खुद की सुरक्षा गिरवी रख दी है।

खुद पाकिस्तानी सेना भी मान चुकी है हार,Bharat and Pakistan

2 मई 2025 को हुई एक खास कॉर्प्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के बड़े सैन्य अधिकारी खुद मान चुके हैं कि हालात बेहद खराब हैं।
यहां तक कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने एक बार कहा था कि अगर भारत के साथ युद्ध लंबा चला, तो पाकिस्तान नहीं टिक पाएगा।

 जंग छिड़ी तो भारत भारी पड़ेगा। Bharat and Pakistan

आज जब दुनिया की नज़र Bharat and Pakistan के रिश्तों पर टिकी है, तब यह जानना ज़रूरी है कि Bharat and Pakistan की रक्षा तैयारियों में कितना अंतर है।
भारत जहां आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की राह पर है, वहीं पाकिस्तान ने थोड़े डॉलर के लिए अपनी जड़ें खुद ही काट डाली हैं।

जंग कोई खेल नहीं, लेकिन अगर कभी हालात बने, तो साफ है – भारत की जीत महज़ समय की बात होगी

यह भी पढ़ें: Bharat & Pakistan के बीच बढ़ा तनाव, भारत ने पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापार पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध!